जब से टी20 प्रारूप अस्तित्व में आया है, तब से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने अपने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए मैच को अपनी टीम की झोली में डाल दिया।
उनकी इस पारी की वजह से वो लोगों का ध्यान अपनी और खींचने में कामयाब रहे है। वहीं कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिन्होंने इस फॉर्मेट में बेहतरीन पारी खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा।
इन खिलाड़ियों की भी क्रिकेट जगत में काफी तारीफ की गयी है। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में बेहतरीन पारियां खेली लेकिन उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा है।
1. लियाम लिविंगस्टोन (103 बनाम पाकिस्तान)
लियाम लिविंगस्टोन ने 2021 में इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में 43 गेंदों में 6 चौको और 9 छक्कों की मदद से 103 रनों की अविश्वसनीय पारी खेली।
उन्होंने इस मैच में इंग्लैंड की तरफ से सबसे तेज शतक (42 गेंदों) लगाया था। हालांकि उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला पायी। इंग्लैंड को इस मैच में 31 रन से हार का सामना करना पड़ा था।
इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 232 रन का स्कोर खड़ा किया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 19.2 ओवरों में 201 रन पर सिमट गयी।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 23 मैच खेले है और 152.07 के स्ट्राइक रेट की मदद से 368 रन अपने नाम किये है।
2. क्रिस गेल (117 बनाम दक्षिण अफ्रीका)
क्रिस गेल ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप के पहले मैच में ही शतक जड़कर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने इस मैच में 57 गेंद खेलते हुए 7 चौको और 10 छक्कों की मदद से 117 रन की शानदार शतकीय पारी खेली।
उनकी इसी पारी की मदद से वेस्टइंडीज ने 6 विकेट खोकर 205 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही थी। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 17.4 ओवरों में 8 विकेट से मैच को अपने नाम कर लिया।
बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज गेल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 79 मैच खेले है और 27.92 के औसत की मदद से 1899 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. केन विलियमसन (85 बनाम ऑस्ट्रेलिया)
केन विलियमसन भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गयी है। उन्होंने 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में 48 गेंदों में 85 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के जड़े थे। उनकी इस जुझारू पारी की मदद से कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 172 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 18.5 ओवरों में 8 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया।
विलियमसन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 77 मैच खेले है और 123.87 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2096 रन बनाये है टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज है।
4. सूर्यकुमार यादव (117 बनाम इंग्लैंड)
2022 में इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में सूर्यकुमार यादव ने अपना पहला इंटरनेशनल शतक लगाया था। उन्होंने इस मैच में 55 गेंदों में 14 चौको और 6 छक्कों की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली।
हालांकि उनकी यह पारी भारत को हार से नहीं बचा सकी। भारत को इस मैच में 17 रन से हार का सामना करना पड़ा था। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया था।
सूर्या के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 23 मैच खेले है और 175.45 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 672 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।
5. केएल राहुल (110 बनाम वेस्टइंडीज)
राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के पहले मैच में ये कारनामा करके दिखाया था। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 245 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 244 रन बना लिए थे और एक रन से मैच हार गयी। इस मैच में राहुल ने 51 गेंद में 12 चौके और 5 छक्के की मदद से नाबाद 110 रन की पारी खेली लेकिन वो टीम को जितवा नहीं पाए।
दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने अभी तक 56 मैच खेले है और 40.68 के औसत की मदद से 1831 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में राहुल के नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।