हाल ही भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए एकमात्र टेस्ट मैच में 146 और 57 रन की पारी खेलते हुए शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था।
हालांकि भारत यह मैच 7 विकेट से हार गया था। वहीं यह सीरीज 2-2 से ड्रा हो गयी थी। इस सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
वहीं पिछले कुछ सालों में भारत की तरफ से कुछ बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
1. विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस लिस्ट में अपना नाम टॉप पर बनाने में कामयाब हो गए है। हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से आखिरी शतक नवंबर 2019 में निकला था जोकि टेस्ट में आया था।
वो इस समय खराब फॉर्म से जूझ रहे है। इस दौरान उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वहीं कुछ उनका सपोर्ट कर रहे है। विराट चैंपियन खिलाड़ी है और वापसी करना अच्छे से जानते हैं।
विराट कोहली ने पिछले 5 साल में 43 टेस्ट मैच खेले है और 49.40 के औसत की मदद से 3458 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. चेतेश्वर पुजारा
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर दाएं हाथ के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा अपनी जगह बनाने में सफल रहे है।उन्होंने वो इस समय काफी अच्छी फॉर्म में चल रहे है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखाई है।
उन्होंने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 46 टेस्ट मैच खेले है और 34.52 के औसत की मदद से 2693 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. अजिंक्य रहाणे
5 साल में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट में रन बनाने के मामलें में अजिंक्य भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। फिलहाल वो खराब फॉर्म के कारण भारत की टेस्ट टीम से बाहर चल रहे है।
हाल ही जिस हिसाब से उनका फॉर्म रहा है वो टीम में वापसी कर पाए मुश्किल है। उनकी कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल 2-1 से टेस्ट सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया था।
अजिंक्य ने पिछले 5 साल में भारत के लिए 43 टेस्ट मैच खेले है और 30.55 के औसत की मदद से 2139 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 13 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. ऋषभ पंत
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पिछले कुछ सालों में भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया है। उन्होंने भारत के लिए कई मैच जिताऊ पारियां खेली है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल खेली गयी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने भारत को 2-1 से सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस युवा बल्लेबाज ने दिखा दिया कि इसे कम ना आंका जाए।
ऋषभ पंत ने पिछले 5 सालों में भारत को 31 टेस्ट रिप्रेजेंट करते हुए 43.32 के औसत के साथ 2123 रन बनाये है। इस दौरान पंत 5 शतक और 10 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
5. रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने 2019 से जब से टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है तबसे उन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। एक सलामी बल्लेबाज के रूप में उन्होंने कई शानदार पारियां खेली है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित ने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 24 मैच खेले है और 54.25 के शानदार औसत की मदद से 1953 रन अपने नाम करने में सफल रहे है। इस दौरान रोहित ने 6 शतक और 7 अर्धशतक लगाए है।
(नोट: ये आकंड़े 6 अगस्त 2017 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच के है)