जिम्बाब्वे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत की मेजबानी कर रहा है। हालांकि जिम्बाब्वे को पहले वनडे मैच में 10 विकेट की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी।
यह सीरीज जिम्बाब्वे के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर वे इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते है तो उनके आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर सकते हैं।
ऐसा नहीं है कि जिम्बाब्वे की इस टीम ने भारत को वनडे मैचों में कभी नहीं हराया है। तो आज हम आपको उन पांच भारतीय कप्तानों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ वनडे मैच में हार मिली है।
1. अजय जडेजा
पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने 1998 और 1999 के दौरान दो बार जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी की है। उनकी कप्तानी में भारत को एक मैच में हार और एक में जीत का स्वाद चखने को मिला है।
अजय जडेजा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 196 मैच खेले है और 37.22 के औसत की मदद से 5359 रन अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की है।
इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 6 शतक और 30 अर्धशतक लगाए है। वहीं पार्ट टाइम गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 5.26 के इकॉनमी रेट की मदद से 20 विकेट लिए है।
2. सुरेश रैना
सुरेश रैना को 2010 में जिम्बाब्वे और श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने उस सीरीज में एक ‘बी’ टीम की कप्तानी की।
इस दौरान भारतीय क्रिकेट टीम का सामना जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ 2 बार हुआ और दोनों ही बार टीम को हार का स्वाद चखना पड़ा है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 226 मैच खेले है और 35.31 के औसत की मदद से 5615 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 5 शतक और 36 अर्धशतक दर्ज है।
3. सचिन तेंदुलकर
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का बल्ले से शानदार रिकॉर्ड था, लेकिन कप्तान के रूप में उनके प्रदर्शन खराब रहा है। जिम्बाब्वे के खिलाफ सचिन को छह वनडे मैचों में कप्तानी करने का मौका मिला।
इस दौरान भारतीय टीम को तेंदुलकर की कप्तानी में तीन में जीत का स्वाद चखने को मिला है और दो में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं एक मैच टाई हो गया था।
दाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाज के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 463 मैच खेले है और 44.83 के औसत की मदद से 18426 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 49 शतक, एक दोहरा शतक और 96 अर्धशतक लगाए है।
4. सौरव गांगुली
इस लिस्ट में सौरव गांगुली भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने 2000 से 2005 के बीच जिम्बाब्वे के खिलाफ 20 वनडे मैचों में कप्तानी का जिम्मा संभाला।
इन 20 मैचों में से उन्हें 17 में जीत और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। आपको बता दे कि सौरव गांगुली की गिनती भारत के सबसे सफल कप्तानों में की जाती हैं।
बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज गांगुली के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 311 मैच खेले है और 41.02 के औसत की मदद से 11363 रन बनाये है। वनडे में उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक लगाए है।
5. मोहम्मद अजहरुद्दीन
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 15 वनडे मैचों में भारत की कप्तानी की। भारत को उन वनडे मैचों में 12 में जीत और दो में हार मिली है। वहीं एक मैच टाई हो गया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत को 334 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 36.92 के औसत से 9378 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 58 अर्धशतक देखने को मिले है।