भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज को 4-1 से अपने नाम कर लिया है। इस सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने एक अनोखा रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया था।
उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया है। अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में टॉप पर रोहित शर्मा आ गए है।
रोहित ने अभी तक कुल 132 वनडे मैच खेले है और 140.26 के स्ट्राइक रेट की मदद से 3487 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 4 शतक और 27 अर्धशतक दर्ज है।
उनके अलावा भी कई भारतीय बल्लेबाज रहे है जिन्होंने पिछले कुछ सालों में टी20 इंटरनेशनल सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे है।
तो आज हम आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
(नोट: यह रिकॉर्ड 6 अगस्त 2017 से लेकर 6 अगस्त 2022 के बीच तक के है)
1. रोहित शर्मा
वो इस लिस्ट में टॉप पर भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपना कब्जा जमाने में सफल रहे है। इस बात का अंदाजा आप उनके आंकड़े देखकर लगा सकते हैं।
रोहित ने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 70 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 148.25 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2123 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
वहीं उन्होंने पिछले 5 साल में टी20 इंटरनेशनल में 3 शतक और 16 अर्धशतक लगाए है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 118 रन है जो उन्होंने दिसंबर 2017 में श्रीलंका के खिलाफ लगाया था।
2. विराट कोहली
भारत की रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली ने दिसंबर 2010 में जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू किया और उसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है।
विराट ने पिछले 5 सालों में भारत को 50 टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 140.16 के स्ट्राइक रेट से 1560 रन अपने नाम करने में सफल रहे है।
वहीं दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 14 अर्धशतक लगाए है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर नाबाद 94(50) रन है जो उन्होंने 6 दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 इंटरनेशनल मैच में बनाया था।
3. केएल राहुल
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल ने भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है जिन्होंने पिछले 5 सालों में भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाये है।
राहुल ने भारत के लिए 48 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 141.12 के स्ट्राइक रेट के साथ 1551 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है।
4. शिखर धवन
शिखर धवन ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 2 जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। वहीं आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 29 जुलाई 2021 को खेला था।
हालांकि तब से वो टी20 इंटरनेशनल में बाहर चल रहे है लेकिन फिर भी इस लिस्ट में चौथे स्थान पर अंकबीज है। उन्होंने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 45 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 130.30 के स्ट्राइक रेट से 1320 रन बनाये है।
वहीं यह खब्बू बल्लेबाज 9 अर्धशतकीय पारियां खेलने में कामयाब रहा है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन है जो उन्होंने 11 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
5. श्रेयस अय्यर
दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 1 नवंबर 2017 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। उसके बाद से उन्होंने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
अय्यर ने पिछले 5 सालों में भारत के लिए 46 मैच खेले है और 136.65 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1029 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक देखने को मिले है।