दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच में हमेशा क्रिकेट के मैदान पर एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है। दोनों ही देशों के बीच क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में एक से एक शानदार मैच अभी तक हुए हैं।
जिसमें टेस्ट मैचों में जब भारत और अफ्रीका की टीम का आमना-सामना होता है तो दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर एक अलग तरह का दबाव साफतौर पर देखने को मिलता है।
एकबार फिर 26 दिसंबर से भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसी के घरेलू मैदान पर 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
जिसको लेकर इस बार यह उम्मीद जताई जा रही है कि भारतीय टीम वहां पर अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब हो सकती है। लेकिन अफ्रीकी टीम के खिलाड़ियों को वह हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
वहीं हम आपको अभी तक भारत और अफ्रीका के बीच में खेले गए टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5- वीरेंद्र सहवाग (1306 रन)
भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक अलग ही फॉर्म हमेशा देखने को मिला है।
सहवाग ने अपने करियर के दौरान अफ्रीका के खिलाफ 15 टेस्ट मैचों की 26 पारियों में 50.23 के औसत से 1306 रन बनाए हैं। जिसमें 5 शतकीय जबकि 2 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
सहवाग के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने भारत के लिए 104 मैच खेले है और 49.34 के बेहतरीन औसत के साथ 8586 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 23 शतक और 32 अर्धशतक भी जड़े है।
4- एबी डी विलियर्स (1334 रन)
दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान और मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचाने जाने वाले एबी डी विलियर्स का टेस्ट क्रिकेट में भी शानदार रिकॉर्ड है।
जिसमें उन्होंने अपने करियर में भारत के खिलाफ 20 टेस्ट मैचों की 35 पारियों में खेलते हुए 39.24 के औसत से कुल 1334 रन बनाए हैं। जिसमें 3 शतकीय और 6 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।
इस खिलाड़ी ने अपने टेस्ट करियर में 114 मैच खेले है और 50.66 की बेहतरीन औसत के साथ 8765 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 22 शतक और 46 अर्धशतक निकले है।
3- हाशिम अमला (1528 रन)
अफ्रीका टीम के एक और पूर्व कप्तान और शानदार बल्लेबाज हाशिम अमला का टेस्ट फॉर्मेट में बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है। गेंदबाजों के लिए अमला का विकेट हासिल करना किसी भी परिस्थिति में आसान काम नहीं होता था।
भारत के खिलाफ भी हाशिम अमला ने अपने बेहतरीन फॉर्म को दर्शाया है। जिसमें उन्होंने 21 टेस्ट मैचों की 37 पारियों में खेलते हुए 43.66 के औसत से कुल 1528 रन बनाए हैं।
इस दौरान अमला के बल्ले से 5 शतकीय जबकि 7 अर्धशतकीय पारियां भी देखने को मिली हैं। अमला के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 124 मैच खेले है और 46.64 के बेहतरीन औसत के साथ 9282 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उन्होंने 28 शतक और 41 अर्धशतक लगाए है।
2- जैक कैलिस (1734 रन)
वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ियों में शुमार किए जाने वाले पूर्व दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस का टेस्ट फॉर्मेट में अलग ही रुतबा देखने को मिलता है।
अपने करियर में भारत के खिलाफ कैलिस ने कुल 18 टेस्ट मैचों की 31 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 69.36 के औसत से कुल 1734 रन बनाए।
वहीं कैलिस ने भारत के खिलाफ 7 शतकीय और 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। कैलिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 166 मैच खेले है और 55.37 के बेहतरीन औसत के साथ 13289 रन बनाये है।
1- सचिन तेंदुलकर (1741 रन)
भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने टेस्ट करियर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कुल 25 मैच खेले। जिसमें उन्होंने 45 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42.46 के औसत से कुल 1741 रन बनाए।
इस दौरान सचिन ने अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 7 शतकीय जबकि 5 अर्धशतकीय पारियां भी खेली। इस महान बल्लेबाज ने अपने करियर में 200 टेस्ट मैच खेले है और 44.83 की औसत के साथ 18426 रन बनाये है। इस दौरान मास्टर ब्लास्टर ने 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाए है।