जिम्बाब्वे और भारत ने नियमित रूप से एक-दूसरे के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि जब भी दोनों देशों के बीच सीरीज होती है, तो बीसीसीआई कई युवा खिलाड़ियों को इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता हैं।
भारतीय क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने अपना पहला इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला। बीसीसीआई उन खिलाड़ियों को जिम्बाब्वे के दौरे पर भी भेजता है जो फॉर्म में वापस आना चाहते हैं।
तो आज हम आपको उन तीन लोकप्रिय भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है जो जिम्बाब्वे के दौरे पर गए और अपना पहला वनडे शतक जड़कर दिखाया है।
1. शुभमन गिल
गिल ने हाल ही में इस लिस्ट में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज के अंतिम मैच में शतक बनाया था।
उन्होंने इस मैच में 97 गेंद में 130 रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस शतकीय पारी की मदद से भारत ने 50 ओवरों में 8 विकेट खोकर 289 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम 49.3 ओवरों में 276 रन के स्कोर पर सिमट गयी और भारत ने यह मैच 13 रन से अपने नाम कर लिया। इसी के साथ उन्होंने मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया।
वह पिछले महीने ही वेस्टइंडीज में यह कारनामा कर सकते थे, लेकिन जब वह 98* के स्कोर पर थे तब ही बारिश आ गयी और वो अपना शतक बनाने से चूक गए थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 71.29 के औसत की मदद से 499 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 3 अर्धशतक लगाए है।
2. केएल राहुल
बहुत से फैंस इस बात से अंजान होंगे कि केएल राहुल, जो जिम्बाब्वे के खिलाफ चल रही आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की।
उन्होंने छह साल पहले जिम्बाब्वे टीम के खिलाफ एक सीरीज में शतक बनाया था। राहुल ने 2016 में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गयी तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में डेब्यू किया था।
राहुल ने इस मैच में 115 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 100 रन की पारी खेली थी। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और एक छक्का लगाया। उनकी इस पारी की मदद से भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।
दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 45 के औसत की मदद से 1665 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. रोहित शर्मा
इस लिस्ट में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। वर्तमान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने 2010 में एक त्रिकोणीय सीरीज के दौरान क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया।
उन्होंने इस मैच में 119 गेंद में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 114 रन की शतकीय पारी खेली। उनकी इस पारी की मदद से भारत की टीम 5 विकेट खोकर 285 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम ने यह लक्ष्य 48.2 ओवरों में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोहित का शतक टीम को जीत दिलवाने में नाकाम रहा।
रोहित शर्मा के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 233 मैच खेले है और 48.58 के औसत की मदद से 9376 रन बनाये है। वनडे में उनके नाम 29 शतक, 3 दोहरे शतक और 45 अर्धशतक लगाए है।