वर्ल्ड कप में खेलना हर उस क्रिकेटर का सपना होता है जो इस खेल को प्रोफेशनली अपनाता हैं। हालांकि, इंटरनेशनल लेवल पर जगह बनाने वाले सभी खिलाड़ी अपने देश की वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं।
कॉम्बिनेशन और टीम की जरूरतों के अनुसार केवल 15 बेस्ट खिलाड़ी ही फाइनल टीम में अपनी जगह बना पाने में सफल रहते हैं। हालांकि, उनमें से केवल 11 को ही एक मैच में खेलने का मौका मिलता हैं।
जबकि ऐसे उदाहरण हैं जब एक टीम के सभी खिलाड़ियों को मेगा इवेंट में खेलने का मौका मिला। कभी-कभी टीम इंडिया ने अपनी टीम में बहुत अधिक बदलाव नहीं किए है।
तो आज हम आपको उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्हें वार्म मैच में खेलने का मौका मिला लेकिन उन्हें मुख्य टूर्नामेंट में खेलने का कोई मैच नहीं मिला।
1. स्टुअर्ट बिन्नी, 2015 वर्ल्ड कप
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने 2015 में हुए मेगा इवेंट के वार्म-अप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दिए थे।
इस मैच में डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल के शतकों की बदौलत मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा स्कोर बनाया। भारतीय क्रिकेट टीम को इस मैच में करारी हार का सामना करना पड़ा था।
बिन्नी ने उस मैच में छह ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 41 रन देते हुए एक विकेट लिया। हालांकि, उन्होंने मुख्य प्रतियोगिता में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया।
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 23 मैच खेले है और 459 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 24 विकेट लिए है।
2. अंबाती रायुडू, 2015 वर्ल्ड कप
इस लिस्ट में अंबाती रायुडू भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए रायुडू ने महज 42 गेंदों में 53 रन बनाए।
अपनी इस पारी में उन्होंने चार चौके और चार छक्के लगाए थे। टूर्नामेंट के प्रैक्टिस राउंड में अपने शानदार प्रदर्शन के बावजूद, रायुडू मुख्य टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं खेल सके थे।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने 55 मैच खेले है और 47.06 के औसत की मदद से 1694 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने भारत को 6 मैच में रिप्रेजेंट करते हुए मात्र 84 की औसत से सिर्फ 42 रन ही अपने नाम करने में कामयाब हुए है।
3. पवन नेगी, 2016 टी20 वर्ल्ड कप
ऑलराउंडर पवन नेगी 2016 टी20 वर्ल्ड कप में खेलने वाली भारतीय टीम के सदस्यों में से एक थे। उन्होंने वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों प्रैक्टिस मैच खेले।
उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 15 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं नेगी मुख्य टूर्नामेंट में एक भी मैच खेलने में सफल नहीं हो पाए थे।
नेगी ने सिर्फ एक टी20 इंटरनेशनल मैच 2016 के एशिया कप में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने 3 ओवर में 16 रन देते हुए एक विकेट लिया। भारत ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया।