टी20 वर्ल्ड कप 2022 का 42वां मैच भारत और जिम्बाब्वे के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न में खेला जाएगा। भारत ने अपने पिछले मैच में बांग्लादेश को हराया था।
वहीं जिम्बाब्वे अपना पिछला मैच नीदरलैंड से हार गयी थी। भारत इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की और ग्रुप 2 में टॉप पर रहना चाहेगी।
वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाएगी लेकिन वो इस मैच को जीतना चाहेगी। वो बड़ी टीमों को चकमा देना जानती हैं। उन्होंने मेगा इवेंट में पाकिस्तान को एक रन से हरा दिया था।
हेड टू हेड: IND vs ZIM
दोनों टीमों के बीच अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए है। इस दौरान भारतीय टीम का दबदबा रहा है। उन्होंने 5 मैचों में जीत हासिल की है और 2 में जिम्बाब्वे की टीम जीतने में सफल रही है।
टीम न्यूज: IND vs ZIM
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो उनके लिए अच्छी बात है कि पिछले मैच में केएल राहुल ने अर्धशतक लगाया था। वो इसी फॉर्म को आगे भी बरकरार रखना चाहेंगे।
वहीं रोहित चाहेंगे कि वो भी जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छी पारी खेले और सेमीफाइनल से पहले लय में लौट आये। वहीं विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है उनसे एक बार फिर बड़ी पारी की उम्मीद होंगी।
इसके अलावा मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव शानदार लय में दिखाई दे रहे है। हार्दिक पांड्या और विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे। वो चाहेंगे कि जिम्बाब्वे के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें।
बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में भारतीय गेंदबाजी पटरी से उतर गयी थी। हालांकि वो मजबूती से वापसी करेंगे। अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। टीम को उम्मीद होगी कि वो इस तरह का प्रदर्शन आगे भी बरकरार रखें।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
जिम्बाब्वे (ZIM)
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम की बात की जाए तो उनकी बल्लेबाजी के मुकाबले गेंदबाजी ज्यादा मजबूत है। उन्हें अगर भारत जैसी टीम को हराना है तो गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
वेस्ली मधेवेरे और क्रेग एर्विन से उम्मीद होगी कि वो टीम को भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करें। वहीं मिडिल आर्डर में सीन विलियम्स अच्छा प्रदर्शन कर रहे है।
सिकंदर रजा से भी टीम उम्मीद करेगी कि जो पारी उन्होंने नीदरलैंड के खिलाफ खेली थी वो भारत के खिलाफ भी ऐसी ही पारी खेली। इसके अलावा मिल्टन शुंबा और रयान बर्ल से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी की बात की जाए तो वेस्ली मधेवेरे, ब्लेसिंग मुजरबानी और रिचर्ड नगारवा अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। वो भारत के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी करना चाहेंगे। उनका साथ सिकंदर रजा देंगे।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: वेस्ले मधेवेरे, क्रेग एर्विन (कप्तान), रेजिस चकाब्वा (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, तेंदई चतरा, रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुजरबानी।
IND vs ZIM मैच डिटेल्स
स्थान: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
दिनांक और समय: 6 नवंबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs ZIM
एमसीजी पर विकेट आम तौर पर तेज गेंदबाज के लिए उपयुक्त होता है, लेकिन बल्लेबाज एक बार सेटल होने के बाद अपने शॉट खेलने की कोशिश कर सकते हैं। टॉस जीतकर कप्तान पहले गेंदबाजी करना चाहेगा।