भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच भी हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में ही खेला जाएगा। भारत ने इस सीरीज में 2-0 की बढ़त बना रखी है।
भारत इस मैच को जीतकर मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करने के इरादे से उतरेगा। भारत ने अब तक खेले गए दोनों मैच में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
वहीं जिम्बाब्वे टीम की बात की जाए तो वो आखिरी वनडे मैच को जीतकर सीरीज का अंत सुखद तरीके से करना चाहेंगे।
उनकी टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ जिस तरह का प्रदर्शन करके दिखाया था उन्हें आखिरी मैच में उसी तरह का प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
हेड टू हेड: IND vs ZIM
भारत और जिम्बाब्वे टीम का आमना-सामना अभी तक 65 बार हुआ है। इन मैचों में से भारत को 53 मैच में जीत मिली है। वहीं जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम को सिर्फ 10 मैचों में ही जीत का स्वाद चखने को मिला है।
वहीं दो मैच टाई हो गए थे। भारतीय टीम जब आखिरी बार 2016 में द्विपक्षीय सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे गयी थी तब उन्होंने 3-0 से वनडे और 2-1 से टी20 इंटरनेशनल सीरीज अपने नाम की थी।
टीम न्यूज: IND vs ZIM
भारत (IND)
पिछले मैच में पारी की शुरुआत करने आये केएल राहुल से अच्छी पारी की उम्मीद थी। हालांकि वो जल्दी आउट हो गए थे। आखिरी मैच में वो अपने बल्ले से कुछ रन बनाना चाहेंगे ताकि एशिया कप के लिए आत्मविश्वास से भरे हो।
वहीं शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे ताकि टीम को आखिरी मैच में जीत दिलवा सके।
वहीं भारत ने अभी तक इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। दीपक चाहर की जगह पिछले मैच में शार्दुल को खिलाया गया। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनको आराम देकर चाहर और आवेश खान को मौका मिल सकता है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, आवेश खान
जिम्बाब्वे (ZIM)
पिछले मैच में जिम्बाब्वे के गेंदबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया था लेकिन बल्लेबाजों ने एक बार फिर से निराश किया है।
टीम को तीसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो सलामी बल्लेबाजों ताकुद्ज़्वानाशे काइटानो और इनोसेंट काइया को अच्छी शुरुआत देनी होगी।
वहीं मिडिल आर्डर में में कप्तान रेजिस चकाब्वा, सिकंदर रजा को रन बनाने होंगे। वहीं पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सीन विलियम्स इसी को दोहराना चाहेंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवांगा ने पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की थी। अगर टीम को तीसरा मैच जीतना है तो इससे और बेहतर गेंदबाजी करके दिखानी होगी।
जिम्बाब्वे की संभावित प्लेइंग इलेवन: ताकुद्ज़्वानाशे काइटानो और इनोसेंट काइया, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, रेजिस चकाब्वा (कप्तान & विकेटकीपर) रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।
IND vs ZIM मैच डिटेल्स
स्थान: हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे
दिनांक और समय: 22 अगस्त दोपहर 12:45 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव
पिच रिपोर्ट: IND vs ZIM
हरारे में हरारे स्पोर्ट्स क्लब अंतिम वनडे मैच की मेजबानी करेगा। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 167 वनडे मैचों में से 86 में जीत हासिल की है।
विकेट में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए काफी मदद है। अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है, तो उनसे 280-300 के आसपास स्कोर करने की उम्मीद की जा सकती हैं।