पाकिस्तान से 5 विकेट की करारी हार मिलने के बाद भारत मंगलवार को एशिया कप 2022 में श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सुपर फोर मुकाबले में वापसी करना चाहेगा।
वहीं श्रीलंका टीम की बात की जाए तो वो उन्होंने अपने सुपर फोर के मुकाबले में अफगानिस्तान को एक रोमांचक मैच में 4 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वो भारत को भी हराने का माद्दा रखते हैं।
भारतीय टीम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेना चाहेंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा।
हेड टू हेड: IND vs SL
दोनों टीमों के बीच अभी तक 25 टी20 इंटरनेशनल मैच हुए है। इस दौरान भारत ने अपना दबदबा बनाया है। भारत ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
वहीं श्रीलंका की टीम 7 टी20 इंटरनेशनल मैच ही जीतने में सफल रही है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
टीम न्यूज: IND vs SL
भारत (IND)
भारतीय टीम के लिए पिछले मैच में सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल ने तेज शुरुआत दी थी। हालांकि वो इस शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए थे।
श्रीलंका के खिलाफ मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वहीं अच्छी बात है की पूर्व भारतीय कप्तान फॉर्म में वापस लौट आये है। उन्होंने अपने पिछले दो मैचों में लगातार 2 अर्धशतक लगाये थे। उनसे एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी।
मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। ऐसे में मैनेजमेंट उम्मीद करेगा की ये तीनों बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें।
टीम हो सकता हैं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की जगह दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल करें। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह को जल्दी विकेट निकालने की जरुरत हैं।
वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और रवि बिश्नोई पर होगी। हालांकि चहल इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए है। वो श्रीलंका के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के इरादे से उतरेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका (SL)
कुसल मेंडिस, जिन्होंने हाल ही में एशिया कप में 60 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। वो चाहेंगे कि भारत के खिलाफ इसी तरह की पारी खेली ताकि टीम को जिता सके।
वहीं मिडिल आर्डर में भानुका राजपक्षे, दनुष्का गुणथिलका और दासुन शनाका टीम को मजबूती प्रदान करेंगे। ये सभी भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तत्पर होंगे।
टीम को दुश्मंथा चमीरा की कमी साफ़ तौर पर दिखाई दे रही है। हालांकि टीम उम्मीद करेगी कि तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
वहीं ऑलराउंडर चमिका करुणारत्ने ने एशिया कप 2022 में अच्छी गेंदबाजी की है। वहीं स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी महेश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा
पर होगी।
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग इलेवन: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणातिलका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्ष्णा, असिथा फर्नांडो, दिलशान मदुशंका।
IND vs SL मैच डिटेल्स
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
दिनांक और समय: 6 सितंबर रात 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SL
यह एक अच्छा बल्लेबाजी ट्रैक रहा है। इस पिच पर 160-180 के आसपास का स्कोर बेहतर होगा। तेज गेंदबाज और स्पिनर दोनों ही प्रभावशाली हो सकते हैं।
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने पिछले सात टी20 इंटरनेशनल में से छह में जीत हासिल की है।