भारत शुक्रवार को चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा। मेजबान टीम विशाखापत्तनम में जीत के बाद आत्मविश्वास से भरी होगी। वो इस मैच में भी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे।
वे सीरीज को 2-2 से बराबर करना चाहेंगे। दक्षिण अफ्रीका को भारत से तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 48 रन से हार का सामना करना पड़ा था। अफ्रीका की टीम वापसी करने और सीरीज में वापसी करने के इरादे से उतरेंगे।
हेड टू हेड: IND vs SA
दोनों टीमें का टी20 इंटरनेशनल में मुकाबला अभी तक 18 बार हो चुका हैं। इनमें से भारत ने 10 मैचों में जीत का स्वाद चखा है, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 8 मैचों में जीत हासिल की है।
दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो उन्होंने भारत में अभी तक एक भी टी20 इंटरनेशनल सीरीज नहीं हारी है। उन्होंने 2015 में 2-1 से सीरीज जीती थी और बाद में 2019 में 1-1 से सीरीज ड्रॉ रही थी।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
ऋषभ पंत और उनकी टीम को अगर सीरीज में बने रहना है तो उन्हें हर हालात में चौथे मैच में जीत हासिल करनी होगी। अगर वो जीत जाते हैं तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ जाएगी।
भारत के लिए अच्छी बात ये है कि भारतीय सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने फॉर्म में वापसी कर ली है। उन्होंने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 57 रन की पारी खेली थी। वहीं ईशान किशन इस सीरीज में दो अर्धशतक लगा चुके हैं।
वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर और हार्दिक पांड्या भी अपना योगदान दे रहे है। इस चीज में इन दोनों का साथ दिनेश कार्तिक भी देंगे।
कप्तान पंत की बात की जाए तो वो इस सीरीज में अभी तक रन बनाने के लिए स्ट्रगल कर रहे है और वह भी राजकोट में बल्ले से रन बनाकर फॉर्म में वापसी करना चाहेंगे।
वहीं गेंदबाजी में र्षल पटेल की डेथ ओवर की रणनीति अहम होगी। उन्होंने और युजवेंद्र चहल ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वहीं इस सीरीज ने भुवनेश्वर कुमार लय में दिखाई दे रहे है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
एडेन मार्कराम भारत के खिलाफ होने वाले अगले दो टी20 इंटरनेशनल मैचों से बाहर हो गए है। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी है।
मार्कराम सीरीज की शुरुआत से पहले महामारी का शिकार हो गए थे। इसी वजह से वो सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए थे और अगले दो मैचों के लिए भी वो अब टीम में वापसी नहीं कर पाएंगे।
टीम के लिए बुरी खबर ये है कि विकेटकीपर बल्लेबाज डी कॉक का चौथे मैच में खेलना पक्का नहीं है। उन्हें पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में कलाई में चोट लग गयी थी और इसी वजह से वो अंतिम दो मैच नहीं खेल पाए थे।
गेंदबाजी में तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और स्पिनर केशव महाराज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। एक बार फिर उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। अन्य गेंदबाजों को भी उनका साथ देना होगा।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रस्सी वैन डेर डूसन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, एनरिक नॉर्खिया।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, राजकोट
दिनांक और समय: 17 जून शाम 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क, डिज्नी + हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए तीन में से दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में जीत हासिल की है। इस पिच पर पहली पारी में औसतन स्कोर 183 रहा है। पेसर यहां काफी प्रभावशाली रहे हैं।