भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का अंतिम मैच होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारत ने 2-0 से अपना कब्जा जमा रखा है।
रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम आख्रिरी मैच को जीतकर दक्षिण अफ्रीका का क्लीन स्वीप करते हुए आत्मविश्वास के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे।
वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम आखिरी मैच को जीतकर सीरीज का अंत सुखद तरीके से करना चाहेंगे। वो चाहेंगे कि वो जीत के साथ वर्ल्ड कप 2022 में खेले।
हेड टू हेड: IND vs SA
दोनों टीमों की अभी तक 22 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हुई है। इस दौरान भारतीय टीम ने 13 मैच में जीत हासिल की है। वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 मैच जीतने में सफल रही है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका था।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
खबरें आ रही है की तीसरे मैच के लिए विराट कोहली और केएल राहुल को आराम दिया जा सकता हैं। ऐसे श्रेयस अय्यर और शाहबाज अहमद प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं।
वहीं देखना ये दिलचस्प रहेगा कि रोहित के साथ पारी की कौन शुरुआत करेगा। पिछले मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल तीनों ने रन बनाये थे।
वहीं मिडिल आर्डर में पिछले मैच में सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन किया था। वो इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं टीम की गेंदबाजी पिछले मैच में काफी खराब रही थी।
टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों को अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा। पिछले मैच में अर्शदीप सिंह ने दो विकेट तो लिए थे लेकिन वो काफी महंगे साबित हुए थे।
उन्हें अपनी गेंदबाजी पर काम करने की जरुरत है। इस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की जगह युजवेंद्र चहल को मौका दिया जा सकता हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल/ श्रेयस अय्यर, विराट कोहली/शाहबाज अहमद, सूर्यकुमार यादव
ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन/युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
दक्षिण अफ्रीका के लिए चिंता की बात ये है कि कप्तान टेम्बा बावुमा के बल्ले से रन नहीं निकल रहे है। वो दोनों ही मैचों में अभी तक खाता नहीं खोल पाए है। टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो बावुमा को रन बनाने होंगे।
वहीं डेविड मिलर ने पिछले मैच में नाबाद शतक और क्विंटन डी कॉक ने अर्धशतक लगाया था लेकिन टीम को जीत नहीं दिलवा पाए थे। उन्हें 16 रन से नजदीकी हार का सामना करना पड़ा था।
वो एक बार फिर से ऐसे ही पारी खेलना चाहेंगे। गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में स्पिनर केशव महाराज को छोड़कर सभी गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई थी।
दक्षिण अफ्रीका को अगर आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत हासिल करनी है तो गेंदबाजों को विकेट निकालकर देने होंगे। साथ ही साथ उन्हें किफायती गेंदबाजी भी करनी होगी।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), राइली रूसो / रीज़ा हेंड्रिक्स
एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी/लुंगी एंगिडी।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: होल्कर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर
दिनांक और समय: 4 अक्टूबर रात 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
इंदौर की पिच बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग है क्योंकि यहां हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिले है। टॉस जीतने वाली टीम गेंदबाजी करने का फैसला कर सकती हैं। लक्ष्य का पीछा करना पसंदीदा विकल्प है।