भारतीय क्रिकेट टीम रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में हर हाल में जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी। भारत पहला वनडे मैच 9 रन से हार गया था।
वहीं टेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका टीम की बात की जाए तो उन्होंने पहले वनडे मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। वो अपने इसी शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेंगे।
वो दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करने के इरादे से उतरेंगे। वहीं भारतीय टीम जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में होने वाले मैच में अफ्रीका टीम को हराकर सीरीज बराबरी पर करना चाहेगी।
हेड टू हेड: IND vs SA
दोनों टीमों का वनडे मैचों में अभी तक 88 बार आमना-सामना हुआ है। इस दौरान दक्षिण अफ्रीका ने अपना दबदबा दिखाते हुए 50 मैच जीते है। वहीं भारतीय टीम 35 मैचों में ही जीत का स्वाद चख पायी है।
इस साल की शुरुआत में, प्रोटियाज ने घरेलू वनडे सीरीज में भारत को 3-0 से हराया था। भारत में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी वनडे सीरीज जीत 2015 में जीती थी।
टीम न्यूज: IND vs SA
भारत (IND)
बल्लेबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में टॉप आर्डर पूरी तरह से रन बनाने में नाकाम रहा था। भारत को अगर सीरीज में बराबरी करनी है तो टॉप आर्डर के बल्लेबाजों को रन बनाने होंगे।
वहीं मिडिल आर्डर में श्रेयस अय्यर (50) और संजू सैमसन (86) ने शानदार प्रदर्शन किया था। वो दूसरे वनडे मैच में भी इसी लय के साथ खेलने के इरादे से उतरेंगे।
पिछले मैच में शार्दुल ठाकुर को छोड़कर अन्य कोई गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था। टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों को भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, आवेश खान।
दक्षिण अफ्रीका (SA)
दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें क्विंटन डी कॉक और जानेमन मलान पर टिकी हुई है। दोनों ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दी थी। वो इसी लय के साथ दूसरे वनडे मैच में खेलेंगे।
डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन ने पिछले मैच में शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगी वो दूसरे वनडे मैच में भी इसी तरह से खेले।
गेंदबाजों की बात की जाए तो पिछले मैच में लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और वेन पार्नेल ने अच्छी गेंदबाजी की थी। हालांकि तबरेज शम्सी महंगे साबित हुए थे। उनकी जगह ड्वेन प्रिटोरियस को मौका मिल सकता हैं।
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: जानेमन मलान, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, तबरेज शम्सी।
IND vs SA मैच डिटेल्स
स्थान: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
दिनांक और समय: 9 अक्टूबर दोपहर 1:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs SA
यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट रहा है, जिसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 261 है। स्टेडियम के चारों ओर बादल मंडराएंगे लेकिन बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की जा रही है। इन परिस्थितियों में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती हैं।