एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराने के बाद अब अपना दूसरा मैच बुधवार को हांग कांग के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलेगी।
एशिया कप 2022 क्वालीफायर के जरिए एशिया कप 2022 में जगह बनाने वाली हांगकांग के लिए रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा।
इसके लिए उन्हें टॉप लेवल का प्रदर्शन करने की जरुरत हैं। वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो हांग कांग को हल्के में नहीं लेंगे और टूर्नामेंट में अगले राउंड में अपनी जगह पक्की करेंगे।
हेड टू हेड: IND vs HK
टी20 इंटरनेशनल में भारत का सामना अभी तक हांग कांग से नहीं हुआ है। हालांकि दोनों टीमों ने दो वनडे मैच खेले है। इन दोनों मैचों में भारत ने जीत का स्वाद चखा है।
दोनों टीमें पहली बार 2008 एशिया कप में भिड़े थे, जिसमें भारत ने 256 रनों के विशाल अंतर से हांग कांग को हराया था। इसके बाद भारत ने 2018 के एशिया कप में हांग कांग को 26 रन से हराया था।
टीम न्यूज: IND vs PAK
भारत (IND)
भारत के सलामी बल्लेबाजों कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दोनों ही खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
वहीं विराट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम चाहेगी कि वो इससे और अच्छा प्रदर्शन करके दिखाए। हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों मोर्चों पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है। उनसे एक बार फिर ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 4 विकेट लेकर अपनी क्लास दिखा दी कि वो विपक्षी टीम के लिए कितने खतरनाक है।
वहीं अन्य तेज गेंदबाज आवेश खान और अर्शदीप सिंह भी अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे। इस चीज में उनका साथ स्पिनर युजवेंद्र चहल देंगे जो पिछले मैच में विकेट नहीं ले पाए थे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, अवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
हांग कांग (HK)
हांगकांग के लिए उम्मीदें यासिम मुर्तजा और बाबर हयात पर टिकी हुई हैं। दोनों ने एशिया कप 2022 क्वालीफायर में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी थी।
ऑफ स्पिनर एहसान खान अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे है और वो भारतीय टीम के लिए खतरा पैदा कर सकते हैं। इस चीज में उनका साथ युवा तेज गेंदबाज आयुष शुक्ला और मोहम्मद गजानफर देंगे।
हांगकांग की संभावित प्लेइंग इलेवन
यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किंचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजानफर, आयुष शुक्ला।
IND vs HK मैच डिटेल्स
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई (यूएई)
दिनांक और समय: 31 अगस्त रात 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs HK
यह पहली पारी के औसतन स्कोर 142 के साथ एक अच्छी बल्लेबाजी पिच है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां 77 टी20 मैचों में से 41 में जीत हासिल की है। इस स्थल पर तेज गेंदबाज का ज्यादा दबदबा होगा।