भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का अंतिम मैच कल जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम खेला जाएगा। भारत 2-0 से ये सीरीज हार चुका हैं।
वहीं जब भारत कल मेजबान टीम के खिलाफ सीरीज का आखिरी वनडे मैच खेलने उतरेगा तो वो इस मैच को अपने नाम करके सीरीज का अंत सुखद तरीके से करना चाहेगा।
लिटन दास की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम की बात करें तो उनका इरादा मेहमान टीम का क्लीन स्वीप करने का होगा। इसके लिए वो वो अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।
हेड टू हेड: IND vs BAN
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 38 वनडे मैच खेले गए है। इस दौरान भारतीय टीम अपना दबदबा दिखाने में कामयाब रही है। भारतीय टीम ने 30 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात की जाए तो उन्होंने केवल 7 मैचों में जीत का स्वाद चखा है और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल सका।
टीम न्यूज: IND vs BAN
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ अभी तक हुई सीरीज में बल्लेबाजों ने निराश किया है। टीम को अगर क्लीन स्वीप से बचना है तो बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
टीम के लिए चिंता की बात है कि कप्तान रोहित शर्मा चोटिल होकर बाहर हो गए है। उन्हें दूसरे वनडे मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए चोट लग गयी थी। उनकी जगह इशान किशन को मौका मिल सकता हैं।
टीम की तरफ से अभी तक श्रेयस अय्यर ने ही प्रभावित किया है। भारत को मैच जीतना है तो शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल को भी रन बनाने होंगे।
रोहित के अलावा तेज गेंदबाज दीपक चाहर और कुलदीप सेन भी चोटिल होकर बाहर हो गए है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक पर जिम्मेदारी बढ़ गयी है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: इशान किशन, शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शाहबाज़ अहमद, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।
बांग्लादेश (BAN)
वहीं बांग्लादेश की टीम की बात करें तो उनके टॉप आर्डर ने इस सीरीज में अभी तक निराश किया है। मेजबान को अगर क्लीन स्वीप करना है तो उन्हें रन बनाने होंगे।
मिडिल आर्डर में शाकिब अल हसन और मुश्फिकुर रहीम ने भी इस सीरीज में अभी तक बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। वो भी चाहेंगे की आखिरी मैच में अपने हाथ खोले।
टीम के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि लोअर मिडिल आर्डर में मेहदी हसन मिराज (100*) और महमूदुल्लाह (77) ने मैच जिताऊ साझेदारी की थी। मिराज ने तो पहले वनडे मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था।
इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी भी अच्छी की है। उनके अलावा बांग्लादेश के सभी गेंदबाजों ने अभी तक इस सीरीज में प्रभावित किया है तभी उन्होंने सीरीज पर अपना कब्ज़ा जमा लिया है।
बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन: नजमुल हुसैन शान्तो, लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, एबादत हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान।
IND vs BAN मैच डिटेल्स
स्थान: जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चटोग्राम
दिनांक और समय: 7 दिसंबर सुबह 11:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव
पिच रिपोर्ट: IND vs BAN
पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 23 वनडे मैचों में से 15 जीते हैं। यह ट्रैक गेंदबाजों को पर्याप्त सहायता प्रदान करने के लिए जाना जाता है, जिसमें पहली पारी का औसतन स्कोर 215 है।