भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेला जाएगा। पहला मैच बांग्लादेश ने एक विकेट से अपने नाम कर लिया था।
ऐसे में मेजबान टीम आत्मविश्वास से भरी होगी। वो दूसरे वनडे मैच को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करने के इरादे से उतरेंगे। अगर वो ऐसा करने में सफल रहते हैं तो यह इतिहास बन जाएगा।
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम को अगर सीरीज में बने रहना है तो उन्हें हर हाल में दूसरे वनडे मैच में मेजबान टीम को मात देनी होगी। वहीं हम सब अच्छे से जानते है कि भारतीय टीम वापसी करना जानती हैं।
हेड टू हेड: IND vs BAN
भारत और बांग्लादेश के बीच अभी तक 37 वनडे मैच खेले गए है। इस दौरान भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारतीय टीम 30 मैचों को जीतने में सफल रही है।
वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात की जाए तो उन्होंने केवल 6 ही मैच जीते हैं और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकल पाया है।
टीम न्यूज: IND vs BAN
भारत (IND)
भारतीय टीम की बात की जाए तो पहले वनडे मैच में बल्लेबाजों ने निराश किया था। केवल केएल राहुल ही बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने में सफल हो पाए थे।
टीम को अगर दूसरे वनडे मैच में जीत हासिल करनी है तो सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन को अच्छी शुरुआत देनी होगी। वहीं मिडिल आर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को भी रन बनाने होंगे।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाये तो वो ठीक थी। हालांकि गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में रन लुटाये है। अगर भारत को मैच जीतना है तो दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर और कुलदीप सेन को डेथ ओवरों में विकेट निकालकर देने होंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज़ अहमद/अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।
बांग्लादेश (BAN)
बांग्लादेश क्रिकेट टीम की बात करें तो पहले वनडे मैच में उनके भी बल्लेबाजों ने निराश किया था। कप्तान लिटन दास को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना पाया था।
वहीं लोअर मिडिल आर्डर में मेहदी हसन मिराज (38*) ने मैच जिताऊ पारी खेली थी। टीम मैनेजमेंट उम्मीद करेगा कि वो इस तरह की पारी एक बार फिर से खेले।
वहीं गेंदबाजी की बात की जाए तो पिछले मैच में शाकिब ने 5 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों की कमर तोड़ दी थी। वो उम्मीद करेंगे कि इस तरह का प्रदर्शन दोहराये।
वहीं तेज गेंदबाज एबादोत हुसैन ने भी 4 विकेट लेकर अपनी ताकत दिखाई थी। मेजबान टीम को जीत हासिल करनी है तो इन दोनों के अलावा अन्य गेंदबाजों को भी विकेट लेने होंगे।
बांग्लादेश की संभावित इलेवन: लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, एबादोत हुसैन।
IND vs BAN मैच डिटेल्स
स्थान: शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका
दिनांक और समय: 7 दिसंबर सुबह 11:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: सोनी लिव
पिच रिपोर्ट: IND vs BAN
ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की सतह धीमी होने की उम्मीद है और यह स्पिनरों के लिए सबसे अनुकूल होगी।
चूंकि हवा में नमी और गति होगी, तेज गेंदबाज को मदद मिलने की उम्मीद है। उम्मीद है कि 240 और 250 के बीच का स्कोर अच्छा रहेगा।