भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 6 विकेट से हरा दिया और 1-1 से सीरीज में बराबरी कर ली। अब तीसरा मैच 25 सितंबर को खेला जाएगा।
इस मैच में जो टीम जीत हासिल करेगी वो सीरीज को अपने नाम कर लेगी। अब यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कौन सी टीम बाजी मारेंगी क्योंकि दोनों ही टीमें काफी मजबूत है।
भारत इस सीरीज के बाद 28 सितंबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगा। अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत जाता है तो वो अफ्रीका के खिलाफ आत्मविश्वास से भरा हुआ रहेगा।
हेड टू हेड: IND vs AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो दोनों अभी तक 24 मैच में भिड़े है। इन मैचों में से 14 में भारत ने जीत हासिल की है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 10 मैच जीतने में सफल रहा है।
टीम न्यूज: IND vs AUS
भारत (IND)
भारत के लिए अच्छी बात है कि पिछले मैच में कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से रन निकले थे। वो तीसरे मैच में अपनी इसी लय को बरकरार रखेंगे।
वहीं केएल राहुल पिछले मैच में जल्दी आउट हो गए थे वो चाहेंगे कि दूसरे मैच में टीम के लिए एक बड़ी पारी खेले।
भारत के लिए थोड़ी चिंता की बात ये है कि एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दोनों मैचों में जल्दी आउट हो गए थे।
पूर्व भारतीय कप्तान सीरीज के आखिरी मैच में रन बनाकर अपनी लय में दोबारा लौटने की पूरी कोशिश करेंगे। हम सभी जानते है कि वो वापसी बहुत शानदार करते हैं।
मिडिल आर्डर में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या पिछले मैच में रन नहीं बना पाए थे। वो इस मैच में अपने बल्ले से रन जरूर बनाना चाहेंगे ताकि टीम को जीत मिले। इस चीज में उनके साथ दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत देंगे।
इस सीरीज से वापसी करने वाले गेंदबाज हर्षल पटेल की दोनों ही मैचों में जमकर पिटाई हुई है। वर्ल्ड कप से पहले उनका लय में आना जरुरी है। इसलिए वो भी आखिरी मैच में अपनी फॉर्म को वापस पाने की पूरी कोशिश करेंगे।
जसप्रीत बुमराह ने टीम में वापसी की है इससे टीम को गेंदबाजी क्रम में काफी मजबूती मिली है। वही स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की बात करें तो वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है। टीम उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका दे सकता हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल/रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (AUS)
टीम के लिए अच्छी खबर ये है कि पिछले मैच में कप्तान एरोन फिंच के बल्ले से रन निकले थे। वो अपनी इसी लय को बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं अन्य सलामि बल्लेबाज कैमरून ग्रीन पर एक बार फिर से टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी।
टीम के लिए चिंता की बात ये है कि ग्लेन मैक्सवेल रन नहीं बना पा रहे है। उन्होंने दोनों ही मैचों में निराश किया है। वो चाहेंगे कि आखिरी मैच में रन बनाकर अपनी लय वापस पाए।
वहीं मिडिल आर्डर में वेड अच्छा कर रहे है। उन्होंने दोनों ही मैचों में टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। अगर टीम को तीसरे मैच में जीत हासिल करनी है तो अगले मैच में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाना होगा।
गेंदबाजी की बात की जाए तो स्पिन गेंदबाज एडम जम्पा को छोड़कर सभी ने निराश किया है। ऑस्ट्रेलिया को सीरीज पर कब्जा जमाना है तो गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और विकेट निकालने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), कैमरन ग्रीन, स्टीवन स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, नाथन एलिस, एडम जम्पा, जोश हेजलवुड।
IND vs AUS मैच डिटेल्स
स्थान: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, हैदराबाद
दिनांक और समय: 25 सितंबर रात 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs AUS
इस वेन्यू पर केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला गया है जिसमें भारत और वेस्टइंडीज दोनों ने 200 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। इस मैच को भारत ने 6 विकेट से जीत लिया था। स्पिनर को मदद मिलने के आसार है।