एशिया कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन करने के बाद, भारत 20 सितंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में मजबूत दिखने वाले ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी करेगा।
भारत ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच एशिया कप 2022 में खेला था और 101 रन के विशाल अंतर से मैच को अपना नाम कर लिया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इस समय उत्साह से भरी हुई है।
वहीं ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम की बात की जाए तो वो हाल ही में कीवी टीम को 3-0 से वनडे में हराकर आ रहे है। ऐसे में टीम का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर होगा। वो भारत को उन्हीं के मैदान पर हराने का माद्दा रखते हैं।
हेड टू हेड: IND vs AUS
भारत और ऑस्ट्रेलिया टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मैचों की बात की जाए तो दोनों टीमों का आमना-सामना अभी तक 22 बार हुआ है। इन मैचों में भारत ने 13 जीते है और 9 मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत का स्वाद चखा है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार दिसंबर 2020 में एक टी20 इंटरनेशनल सीरीज में भिड़े थे। इस सीरीज को भारतीय क्रिकेट टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया था।
टीम न्यूज: IND vs AUS
भारत (IND)
भारत के लिए पारी की शुरुआत कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल करेंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने-अपने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया था। वो इसी फॉर्म को दोहराना चाहेंगे।
विराट कोहली शानदार लय में दिखाई दे रहे है। उन्होंने हाल ही में खत्म हुए एशिया कप 2022 के आखिरी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ अपना 71वां इंटरनेशनल शतक लगाया था।
वो इस समय शानदार फॉर्म में है और इसी फॉर्म को वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बरकरार रखना चाहेंगे। वहीं अंत में बल्लेबाजी में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक टीम को मजबूती प्रदान करेंगे।
जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी से भारत का तेज गेंदबाजी आक्रमण मजबूत हुआ है। वहीं भुवनेश्वर कुमार भी बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे थे। उन्होंने अपने आखिरी मैच में 5 विकेट लिए थे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया (AUS)
वहीं मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को कप्तान एरोन फिंच और मैथ्यू वेड अच्छी शुरुआत देना चाहेगा। दोनों ही खिलाड़ी इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे है जोकि टीम के लिए चिंता की बात है।
इस बीच, टी20 के घातक बल्लेबाज टिम डेविड प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। वो इससे पहले सिंगापुर को टी20 इंटरनेशनल में रिप्रेजेंट कर चुके हैं। मिडिल आर्डर में उनका साथ स्टीव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवेल देंगे।
वहीं गेंदबाजी की जिम्मेदारी पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड पर होगी। स्पिनर ज़म्पा इस समय शानदार लय में दिखाई दे रहे है और वो भारतीय पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: एरोन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, डेनियल सैम्स, पैट कमिंस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड।
IND vs AUS मैच डिटेल्स
स्थान: पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
दिनांक और समय: 20 अगस्त रात 7:00 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs AUS
यह एक हाई स्कोरिंग वाला मैदान है। इस मैदान में पहली पारी में औसतन स्कोर 177 है। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में से तीन में जीत हासिल की है।