सनराइजर्स हैदराबाद, 2016 के आईपीएल चैंपियन थे लेकिन पिछले सीजन में टीम ने बेहद खराब प्रदर्शन किया था और टीम अंकतालिका में निचले पायदान पर थी।
वहीं आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले फ्रेंचाइजी ने अपने दो सबसे बड़े सितारों डेविड वार्नर और राशिद खान को खो दिया।
अब एसआरएच ने केन विलियमसन की कप्तानी में नयी टीम बनाई है और यह देखना दिलचस्प रहेगा की इस सीजन में टीम का प्रदर्शन कैसा रहेगा। हैदराबाद 29 मार्च को राजस्थान के खिलाफ इस सीजन का अपना पहला मैच खेलेगी।
वहीं इस बीच कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।
हर्षा भोगले ने हैदराबाद की अपनी प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाजों की जिम्मेदारी राहुल त्रिपाठी और कप्तान केन विलियमसन को दी है।
त्रिपाठी ने पिछले सीजन में कोलकाता के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। वहीं तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन खेलेंगे।
इसके अलावा चौथे नंबर पर हर्षा ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम को शामिल किया है। मार्करम ने पिछले सीजन में पंजाब के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
कमेंटेटर हर्षा ने सनराइजर्स हैदराबाद की अपनी इस प्लेइंग इलेवन में पांचवें नंबर पर ऑलराउंडर अभिषेक शर्मा को चुना है। छठे नंबर पर अब्दुल समद खेलेंगे।
उन्होंने फ्रेंचाइजी ने के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। इसी वजह से उन्हें आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी से पहले रिटेन किया गया है।
सातवें नंबर पर वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड खेलेंगे। वो तेजी से रन बनाने के अलावा टीम को विकेट निकालकर भी दे सकते है।
हर्षा ने आठवें नंबर पर स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को चुना हैं। सुंदर ने आईपीएल में और भारतीय टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।
नौवें नंबर पर तेज गेंदबाज उमरान मलिक या कार्तिक त्यागी में से कोई एक खेल सकता है। जम्मू कश्मीर के इस तेज गेंदबाज को फ्रेंचाइजी ने रिटेन किया था।
10वें नंबर पर अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार खेलेंगे और 11वें नंबर पर टी नटराजन खेलेंगे।
आईपीएल 2022 के लिए हर्षा भोगले की प्लेइंग इलेवन:
राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक/कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर, नटराजन
आईपीएल 2022 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद की पूरी टीम :
केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, प्रियम गर्ग
राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा, विष्णु विनोद, कार्तिक त्यागी, श्रेयस गोपाल, जगदीश सुचित, एडेन मार्कराम, मार्को जानसेन, रोमारियो शेफर्ड, ग्लेन फिलिप्स, फजलहक फारूकी, सीन एबॉट, आर समर्थ, शशांक सिंह, सौरभ दुबे।