आईपीएल 2022 शुरू होने में दो दिन रह गए है। सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर इस सीजन का अपना पहला मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ 27 मार्च को खेलेगी।
आरसीबी के लिए इस सीजन की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस करेंगे। वो टीम को पहली बार खिताब जितवा पाते है या नहीं ये देखना दिलचस्प रहने वाला है।
वहीं कमेंटेटर हर्षा भोगले ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन चुन ली है। तो आज हम आपको उनकी प्लेइंग इलेवन के बारे में बताएंगे।
सलामी बल्लेबाज: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली
हर्षा ने कहा है कि पारी की शुरुआत विराट कोहली के साथ डु प्लेसिस करेंगे। अनुज रावत भी फाफ के साथ पारी की शुरुआत कर सकते है।
लेकिन विराट टॉप आर्डर में खेलकर अपने आपको ज्यादा समय देना चाहते है इसलिए वो पारी की शुरुआत करेंगे।
वहीं फाफ ने पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था और इस समय भी वो बेहतरीन फॉर्म में चल रहे है जिसका आरसीबी को बहुत फायदा मिलने वाला है।
मिडिल आर्डर: महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल/ फिन एलन/शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
हर्षा ने बताया कि तीसरे नंबर पर महिपाल लोमरोर खेलेंगे क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में इसी नंबर पर खेलते हुए राजस्थान के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था और वो तेजी से रन भी बना सकते है।
चौथे नंबर पर हर्षा ने कहा वो ग्लेन मैक्सवेल को खिलाएंगे। उन्होंने पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया था।
वहीं वो शुरूआती मैच नहीं खेलेंगे तो उनकी जगह फिन एलन या शेरफेन रदरफोर्ड में से किसी एक को मौका मिल सकता है। आरसीबी के लिए पहले चौथे नंबर पर एबी डिविलियर्स खेलते हुए नजर आते थे।
लेकिन उन्होंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है तो उस नंबर पर हर्षा ने कहा दिनेश कार्तिक खेलेंगे। हालांकि दिनेश डिविलियर्स जैसा प्रदर्शन कर पाए ये थोड़ा मुश्किल है।
ऑलराउंडर्स: वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद
हसरंगा को आईपीएल में सिर्फ 2 मैच का अनुभव है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में बल्ले और गेंद दोनों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।
इस समय वो बेहतरीन फॉर्म में में है। इसी वजह से आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ की भारी भरकम राशि में दोबारा अपनी टीम में शामिल किया है।
हर्षा भोगले ने कहा वहीं शाहबाज अहमद को जब भी आरसीबी ने प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है उन्होंने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी अपना योगदान दिया है।
गेंदबाज: हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा
हर्षल पटेल ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए पर्पल कैप जीती थी। वहीं हेजलवुड ने चेन्नई के लिए पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
इसी वजह से हर्षा ने उन्हें आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में चुना है। वहीं उनका कहना है कि कर्ण शर्मा स्पिन से कमाल करके दिखा सकते है।
टीम ने तेज गेंदबाज सिराज को रिटेन किया था क्योंकि उन्होंने पिछले साल आईपीएल में और भारत के लिए कमाल की गेंदबाजी की है इसलिए उनका खेलना तय है।
आईपीएल 2022 के लिए हर्षा भोगले की प्लेइंग इलेवन:
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल/ फिन एलन/शेरफेन रदरफोर्ड, दिनेश कार्तिक(विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, कर्ण शर्मा।