संजू सैमसन लगातार दूसरे लिए राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने के लिए तैयार है। 2008 के पहले आईपीएल में खिताब जीतने वाली राजस्थान का प्रदर्शन इस लीग में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। पिछले साल यह फ्रेंचाइजी अंकतालिका में सातवें स्थान पर रही थी।
मेगा नीलामी से पहले, रॉयल्स ने जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया दिया लेकिन कप्तान सैमसन के साथ अपनी सफल सलामी जोड़ी जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को रिटेन कर लिया था।
मेगा नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ा है जिससे उनकी टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।
अब ऐसे में क्रिकेट कमेंटेटर और एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने आईपीएल 2022 के लिए राजस्थान रॉयल्स के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है। हर्षा ने पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल को दी है।
इन दोनों बल्लेबाजों ने पिछले साल भी टीम के लिए पारी की शुरुआत करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ये राइटी लेफ्टी का कॉम्बिनेशन कई टीमों को परेशानी में डाल सकता है।
वहीं इस प्लेइंग इलेवन में तीसरे नंबर पर युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल खेलेंगे जिन्होंने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करके दिखाया था।
हर्षा ने अपनी इस प्लेइंग इलेवन में चौथे नंबर पर कप्तान संजू सैमसन को रखा है।
पांचवें नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शिमरॉन हेटमायर खेलेंगे। वो राजस्थान के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हुए दिखाई देने वाले है।
छठे नंबर पर युवा खिलाड़ी रियान पराग खेलेंगे और वो जरुरत पड़ने पर टीम के लिए एक-दो ओवर गेंदबाजी भी कर सकते है।
सातवें नंबर पर भोगले ने अनुभवी स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को चुना है। वहीं आठवें नंबर पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर-नाइल को चुना है।
नौवें नंबर पर चतुर चालाक युजवेंद्र चहल खेलेंगे। उन्होंने आईपीएल में बैंगलोर के लिए बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया है।
हर्षा भोगले ने दसवें नंबर पर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रखा है और 11वें नंबर पर प्रसिद्ध कृष्णा को उन्होंने राजस्थान की अपनी इस प्लेइंग इलेवन में चुना है। आरआर ने कृष्णा को 10 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था।
आईपीएल 2022 के लिए हर्षा भोगले द्वारा चुनी गयी राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन:
जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर)
शिमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा।