पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस समय खराब फॉर्म से गुजर रहे है। वो नवंबर 2019 के बाद से कोई शतक नहीं लगा पाए है। वहीं पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज आकिब जावेद ने विराट की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आकिब का मानना है कि बाबर आजम, जो रुट और केन विलियमसन की तकनीक काफी मजबूत है, जबकि कोहली की कमजोरी का आसानी से पता किया जा सकता हैं।
पाक टीवी को दिए इंटरव्यू में आकिब ने कहा, “दो तरह के महान खिलाड़ी होते हैं। एक तो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनका खराब दौर काफी लंबे समय तक बने रहता हैं और दूसरे वो है जिनका खराब फॉर्म ज्यादा दिनों तक नहीं रहता हैं।
बाबर आजम, केन विलियमसन, जो रूट तकनीकी रूप से काफी मजबूत हैं, जिनका खराब दौर ज्यादा दिनों तक नहीं रहने वाला है।
वहीं कोहली की बात की जाए तो वो जिस तकनीक के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं, उससे उनकी कमजोरी का आसानी से पता कर सकते हैं।
यही कारण है कि जेम्स एंडरसन ने उन्हें कई बार ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करते हुए पवेलियन की राह दिखाई है।”
एशिया कप 2022 विराट कोहली के लिए फॉर्म में वापस आने का अच्छा मौका: आकिब जावेद
कोहली कई बार ऑफ स्टंप के बाहर जाती हुई गेंदों पर फंस जाते हैं। जेम्स एंडरसन ने ऐसी गेंदबाजी करके कई बार आउट किया है। मैं पिछले दिनों उनकी (विराट) बल्लेबाजी देख रहा था।
अब वे जान बूझकर दूर जाती हुई गेंदों को खेलने की कोशिश करने में लगे हुए हैं, जब आप अपनी तकनीक में बदलाव करते हैं, तब ऐसी परेशानी सामने आकर खड़ी हो जाती हैं।
इससे बाहर आने के लिए उन्हें बड़ी पारी खेलकर दिखानी होगी तभी वो वापसी करने में सफल हो पाएंगे।”
जावेद ने यह भी कहा कि यूएई में होने वाला एशिया कप कोहली के लिए फॉर्म में वापस आने का अच्छा मौका होगा। भारत का पहला मैच 28 अगस्त को पाकिस्तान से होगा।
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा, “अगर कोहली प्रदर्शन करने में फेल हो जाते हैं, और भारत को हार का सामना करना पड़ता है तो उन्हें भी हमारे जैसी ही स्थिति का सामना करना पड़ता है।
वहीं फिर सवाल उठते हैं कि उन्होंने इन-फॉर्म दीपक हुड्डा को क्यों नहीं खिलाया लेकिन यूएई की पिचों में खराब फॉर्म वाले बल्लेबाज भी लय ढूंढते हैं।”
पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 200 से ज्यादा विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज आकिब के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 163 मैच खेले है और 31.43 के औसत की मदद से 182 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
आकिब जावेद के टेस्ट करियर की बात की जाये तो उन्होंने 22 टेस्ट मैच में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट करते हुए 34.70 के औसत की मदद से 54 विकेट अपने नाम किये है।