भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गयी 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-2 से ड्रा पर खत्म हो गयी है। कल सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। इसी वजह से कोई भी टीम इस सीरीज पर अपना कब्जा नहीं जमा पाए है।
इस सीरीज के बाद भारतीय टीम अगली 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज का पहला मैच 26 जून को और दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा।
इस सीरीज के लिए भारतीय टीम की कप्तानी स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को बनाया गया है। उन्होंने आईपीएल 2022 में पहली बार नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते हुए खिताब जितवाया था।
वहीं आयरलैंड सीरीज के लिए बीसीसीआई टीम का ऐलान कर चुकी हैं। इस टीम में आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले राहुल त्रिपाठी और संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है।
वहीं हैरान कर देने वाला फैसला ये रहा है कि शिखर धवन को भारत की इस बी टीम में भी जगह नहीं दी गयी है।
धवन को पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज में नहीं चुना गया और अब उन्हें आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
आईपीएल 2022 में किया अच्छा प्रदर्शन
धवन ने आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की तरफ से अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले और 122.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से 460 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा वो आईपीएल के पिछले 6 सीजन से लगातार 400 से ज्यादा रन बनाते हुए आ रहे है। उनके अलावा ये कारनामा बड़े-बड़े बल्लेबाज भी नहीं कर पाए है।
उन्होंने 2016 में 17 मैचों में 501 रन, 2017 में 14 मैचों में 479 रन, 2018 में 16 मैचों में 497 रन, 2019 में 16 मैचों में 521 रन, 2020 में 17 मैचों में 618 रन, 2021 में 16 मैच खेले और 587 रन बनाये है।
वो आईपीएल में लगातार रन बना रहे है लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट की बात की जाए तो वो थोड़ा धीमी गति से बल्लेबाजी करते है।
वहीं उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 68 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 126.36 के स्ट्राइक रेट से 1759 रन बनाये है। उनका स्ट्राइक रेट ऋषभ पंत (124.12) से ज्यादा है।
पंत टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है फिर भी उन्हें लगातार खेलने के मौके मिल रहे है। तो फिर शिखर धवन को मौके ना देने का फैसला समझ से परे है।
वहीं जब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल टीम में शिखर धवन को नहीं चुना गया ।
तो रिपोर्ट्स में बताया गया था कि हेड कोच राहुल द्रविड़ ने शिखर धवन को फोन करके बोला है कि वो टी20 इंटरनेशनल में युवाओं को मौका देने के बारे में सोच रहे हैं।
इसी वजह से शायद बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज का चयन दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड सीरीज के लिए नहीं चुना गया है।
धवन इस समय 36 साल के है तो ऐसे में कहीं उनकी उम्र का हवाला देकर तो टीम से बाहर रखा जा रहा है। तो क्या ऐसे में धवन के टी20 करियर को खत्म हुआ मान लेना चाहिए।
हालांकि वो 36 साल की उम्र भी काफी फिट दिखाई देते है जैसे दिनेश कार्तिक 37 साल की उम्र में दिखाई दे रहे है।
कार्तिक ने हाल ही में खत्म हुई दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। धवन को मौका मिले तो वो भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखा सकते हैं।