बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, जो 2015 में मिस दिवा यूनिवर्स बनी थी। वो हाल ही में क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ सोशल मीडिया पर अपने बयान को लेकर काफी सुर्खियों में रही थी। अब अभिनेत्री ने ऋषभ को सॉरी कहा है।
अब, इंस्टेंटबॉलीवुड द्वारा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें अभिनेत्री को ऋषभ पंत को सॉरी कहते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने आगे वीडियो में कहा, “सीधी बात नो बकवास, इसलिए मैं बकवास नहीं करती।”
View this post on Instagram
ऋषभ पंत और अभिनेत्री के बीच लड़ाई एक इंटरव्यू से शुरू हुआ। इस इंटरव्यू में उर्वशी ने कहा, “मैं वाराणसी में शूटिंग कर रही थी, वहां से मेरा नई दिल्ली में एक शो था, तो मेरी वहां से दिल्ली की फ्लाइट थी।
नई दिल्ली में मैं पूरा दिन शूटिंग कर रही थी और लगभग 10 घंटे की शूटिंग के बाद जब मैं वापस आयी तो मुझे तैयार होना था और आप जानते हैं कि लड़कियों को तैयार होने में बहुत समय लगता है।
मिस्टर आरपी आए, वह लॉबी में बैठे और मेरा इंतजार करने लगे, और वह मिलना चाहते थे। मैं इतनी थक गई थी, मैं सो गई और मुझे पता ही नहीं चला कि मेरे पास इतने फोन आए हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “तो, जब मैं उठी, तो मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे और फिर मुझे बहुत बुरा लगा। कि, कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं नहीं गई। मैंने उनसे बाद में कहा कि चलो मिलते हैं जब तुम मुंबई आओगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मुंबई आए और मिले, और बहार आते ही मीडिया में आ गए। दूसरे व्यक्ति को सम्मान देना बहुत महत्वपूर्ण है लेकिन मुझे लगता है कि मीडिया किसी भी चीज को, जो डेवलप होने वाली हो, पूरा खराब कर देता है।”
ऋषभ पंत ने दिया था ये जवाब
जैसे ही यह इंटरव्यू वायरल हुआ, ऋषभ ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “यह मजेदार है कि कैसे लोग अपनी कम लोकप्रियता और सुर्खियों में आने के लिए इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं।
दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के इतने प्यासे होते हैं। भगवान उन्हें आशीर्वाद दे “मेरा पीछा छोड़ो बहन।” बाद में पंत ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया।
बाद में, उर्वशी ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने लिखा, ‘छोटू भैया को बैट बॉल खेलनी चाहिए। मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के लिए यंग किडो डार्लिंग्स तेरे लिए।”
ऋषभ पंत की बात की जाए तो एशिया कप 2022 में खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2022 की टीम में चुना गया है जोकि हैरान कर देने वाला है।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह।