साल 2021 खत्म हो चुका है और नया साल एक नई उम्मीदों के साथ शुरू हो गया है। नए साल में हर किसी के मन में कई तरह की उम्मीदें होती है। अलग-अलग सेक्टर्स की तरह क्रिकेट जगत में भी उम्मीदें बहुत हैं।
इस साल क्रिकेट के मैदान में भी काफी रोमांच देखने को मिलने वाला है। कई ऐसे भी खिलाड़ी मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेंगे जो 2021 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे।
क्रिकेट जगत में पिछले साल की बात की जाए तो खासकर टेस्ट प्रारूप में कई ऐसे बल्लेबाज रहे है जो अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए है।
इस दौरान कई बड़े दिग्गज बल्लेबाज भी बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे और वो एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए। हालाँकि 2022 में ये सभी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तत्पर रहेंगे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 3 दिग्गज बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे है। जो 2021 में एक भी टेस्ट शतक लगाने नहीं हुए है।
3. बाबर आजम
बहुत कम समय में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने क्रिकेट जगत में अपना एक अलग मुकाम बनाया है। बाबर आजम लगातार अपने प्रदर्शन के दम पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए है।
बाबर की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल सीमित ओवरों के क्रिकेट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल में जमकर रन बनाये लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पिछले साल उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा।
बाबर ने पिछले साल 8 टेस्ट मैच खेले और 34.66 की औसत से केवल 416 रन ही अपने खाते में जोड़े। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को जरूर मिले लेकिन वो एक भी शतक लगाने में कामयाब नहीं हुए।
आपको बता दे की बाबर ने पाकिस्तान के लिए 37 टेस्ट मैच खेले है और 43.17 की औसत के साथ 2461 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 19 अर्धशतक लगाए है।
2. जोस बटलर
इंग्लैंड क्रिकेट टीम का पिछले साल का प्रदर्शन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। इस प्रदर्शन में उनकी टीम के कई ऐसे खिलाड़ी भी है। जो पिछले साल अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुए है।
ऐसे खिलाड़ियों की बात की जाए तो इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर का नाम भी उसमें आता है। इस बात में कोई शक नहीं है कि बटलर काफी शानदार बल्लेबाज है लेकिन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकले।
बटलर के बल्ले से पिछले साल 9 टेस्ट मैचों की 16 पारियों में 25.21 की खराब औसत से केवल 353 रन ही निकले थे। इस दौरान वो एक भी शतक नहीं लगा पाए।
उन्होंने पिछले साल मात्र एक अर्धशतक लगाया। बटलर ने वैसे अपने करियर में 57 टेस्ट मैच खेले है और 31.94 की औसत से 2907 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 18 अर्धशतक लगाए है।
1. विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम की रन मशीन विराट कोहली हर साल शानदार प्रदर्शन करते है। कोहली एक ऐसे बल्लेबाज रहे है जो हर साल रन बनाने को लेकर चर्चा में बने रहते है।
वो जब से इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलने उतरे है। उसके बाद से वो लगातार रन बनाते हुए आ रहे है। एक समय ऐसा था विराट के बल्ले से लगातार शतक देखने को मिला करते थे लेकिन पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में उनके बल्ले से एक भी शतक देखने को नहीं मिला।
2020 की तरह 2021 भी टेस्ट प्रारूप में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं गया। कोहली ने पिछले साल 11 टेस्ट की 19 पारियों में 28.21 की औसत से 536 रन ही अपने नाम किये।
इस दौरान वो 4 अर्धशतक लगाने में तो कामयाब हुए लेकिन शतक उनके बल्ले से नहीं निकला। विराट के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 98 टेस्ट मैच खेले है और 50.34 के बेहतरीन औसत के साथ 7854 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।