सारा अली खान और शुभमन गिल की एक साथ खाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से बॉलीवुड और क्रिकेट फैंस में हलचल पैदा हो गयी है।
फैन ने दोनों को एक रेस्तरां में देखा और टिकटॉक पर अपना वीडियो शेयर किया, जिससे यह अटकलें तेज हो गईं कि सारा और शुभमन डेटिंग कर रहे हैं।
वीडियो में एक महिला को यह कहते हुए दिखाया गया है कि उसने बस सारा को बास्टियन को देखा। उसके बाद क्रिकेटर के साथ अभिनेत्री की एक तस्वीर दिखाई दी है।
Shubman gill date sara ali khan ko kar eha tha aur hum kisi aur hi sara ko lapet rhe the🥲#Shubmangill #CricketTwitter pic.twitter.com/oEAAXqXgOz
— Arun (@ArunTuThikHoGya) August 29, 2022
टिक्कॉकर उज़मा मर्चेंट द्वारा शेयर की गई, वीडियो में सारा और शुभमन गिल बास्टियन में हैं, उनके बगल में एक वेटर खाने का ऑर्डर ले रहा है। इससे हैरान फैंस ने पूछा “क्या चक्कर है।”
From Daughter of a Cricketer (Sara Tendulkar) to Grand daughter of a Cricketer (Sara Ali Khan) #Shubmangill Came a long way..😍😍🔥🔥 pic.twitter.com/bQJdLLIpkM
— ᏞᏌᏟᏆFᎬᎡ🔥 (@FANwallagaurav) August 29, 2022
वहीं एक यूजर ने लिखा, “एक क्रिकेटर की बेटी (सारा तेंदुलकर) से लेकर एक क्रिकेटर की पोती (सारा अली खान) तक #शुभमन गिल ने लंबा सफर तय किया।”
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन
सारा ने पहले कार्तिक आर्यन को डेट किया था। दोनों इम्तियाज अली की ‘लव आज कल 2’ की शूटिंग के दौरान डेटिंग कर रहे थे। हालांकि यह जोड़ी जल्द ही टूट गए।
हाल ही में एक बातचीत में, करण जौहर ने पुष्टि की कि सारा-कार्तिक की प्रेम कहानी ‘कॉफ़ी विद करण’ से शुरू हुई थी।
इंडिया टुडे से बातचीत में, करण ने कहा कि उन्हें इस बात पर बहुत गर्व है कि उन्होंने केडब्ल्यूके पर कई रिश्तों को दिखाया है, जैसे- विक्की कौशल और कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, सारा अली खान और कार्तिक आर्यन।
शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर ने एक दूसरे को किया अनफॉलो
पहले खबरें थी कि शुभमन सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे। क्रिकेटर और सारा ने काफी लंबे समय तक तक एक-दूसरे को डेट किया लेकिन एक-दूसरे के बारे में खुलकर बात करने से परहेज किया।
हालांकि हाल ही में दोनों ने ‘ब्रेक अप’ की ओर इशारा करते हुए एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है।
गिल ने हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में लगाया अपने करियर का पहला शतक
दाएं हाथ के बल्लेबाज गिल ने हाल ही जिम्बाब्वे के के खेली गयी तीन वनडे मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था।
उन्होंने सीरीज के आखिरी मैच में अपने करियर का पहला शतक लगाया था। उन्होंने भारत को 3-0 से सीरीज जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी।
गिल के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 9 मैच खेले है और 71.29 के औसत की मदद से 499 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच भी खेले है और 30.47 के औसत की मदद से 579 रन अपने नाम किये है। टेस्ट में उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है।