शिखर धवन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में कप्तानी की थी। उनकी कप्तानी में टीम ने वेस्टइंडीज का 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया था। वहीं बल्ले से भी अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था।
वहीं एशिया कप 2022 टी20 फॉर्मेट 27 अगस्त से आगाज होने जा रहा है और उसके लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट के लिए शिखर धवन को शामिल नहीं किया गया है।
अब एशिया कप 2022 में टीम में जगह नहीं मिलने पर शिखर धवन ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। आपको बता दे धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जुलाई 2021 में खेला था।
धवन ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, “मैं जब तक भारत के लिए खेलता रहूँगा और टीम के लिए उपयोगी रहूंग। मुझे इस चीज को लेकर कभी निराशा नहीं हुई है।
मुझे इन चीजों के बारे में सोचना अच्छा नहीं लगता है कि मैं इंटरनेशनल लेवल पर सिर्फ एक प्रारूप में खेल रहा हूँ।
मैं इसको इसी नजरिये से देखता हूं कि मुझे दो या तीन महीने में खेलने का मौका मिलता है और इससे मुझे तरोताजा रहने में मदद मिल जाती हैं।”
मैंने अपनी तकनीक में किया है काफी सुधार- शिखर धवन
बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने अपनी तकनीक पर बात करते हुए कहा कि मेरी समझ काफी मजबूत है और मैंने अपनी तकनीक में सुधार करने के लिए काफी मेहनत की है।
धवन ने कहा, “मैं शांत और परिपक्व इंसान हूं। यह मेरे अनुभव को दर्शाता है और वहीं गेम को लेकर मेरी समझ काफी मजबूत हैं। मैंने अपनी तकनीक में सुधार के लिए काफी मेहनत की है।
एक प्रारूप को समझना भी बहुत जरुरी होता हैं। मैं वनडे प्रारूप की जरूरतों को समझता हूं और इससे मुझे बहुत मदद मिलती हैं।
धवन ने फिटनेस को लेकर कही ये बात
क्रिकेट में फिटनेस की बात जब भी की जाती है तो विराट कोहली का नाम टॉप पर आता हैं और इस वजह से उन्होंने कई खिलाड़ियों को प्रेरित करने का काम किया है।
36 वर्षीय धवन भी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान देते है। इस सलामी बल्लेबाज ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा, “मेरी उम्र 36 साल की है और पहले से काफी ज्यादा फिट हूं। मैं जिम, योगा, दौड़ के साथ शारीरिक कसरत कर खुद को बेहतर बनाता हूँ।”
धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाये है 10000 से ज्यादा रन
बाएं हाथ के बल्लेबाज के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 155 मैच खेले है और 45.41 के औसत की मदद से 6493 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान उनके बल्ले से 17 शतक और 37 अर्धशतक देखने को मिले है।
शिखर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 68 मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 27.92 के औसत की मदद से 1759 रन अपने खाते में जोड़े है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 34 मैच खेले है और 40.61 के औसत की मदद से 2315 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 5 अर्धशतक लगाए है।