आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने इस सीजन में लगातार 150 किमी गति की रफ्तार से गेंदबाजी की है।
उन्होंने इस सीजन में 14 मैच खेले और 9.03 के इकॉनमी रेट के साथ 22 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है।
उमरान के इसी अच्छे प्रदर्शन की वजह से उनका चयन 9 जून से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए गया है।
इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड उमरान के नाम ही था। उन्होंने 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी।
हालांकि उनका ये रिकॉर्ड फाइनल में गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने तोड़ दिया। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 157.3 किमी/घंटा की गति से गेंद डालकर सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
वहीं उमरान मलिक की गेंदबाजी पर पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा हैं कि यदि आप गेंद को स्विंग नहीं कर सकते तो गति आपकी मदद नहीं कर पाएगी।
आईपीएल 2022 में लॉकी फर्ग्यूसन और उमरान मलिक की तेज गति से गेंदबाजी के बारे में शाहीन ने कहा, “अगर आपके पास लाइन-लेंथ और स्विंग नहीं है तो गति भी आपकी मदद नहीं कर पाएगी।”
अफरीदी के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 40 मैच खेले है और 7.76 के इकॉनमी रेट की मदद से 47 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने पाकिस्तान को 30 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.53 के इकॉनमी रेट के साथ 59 बल्लेबाजों का शिकार करने में सफलता पायी है।
अफरीदी के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 24 टेस्ट मैच खेले है और 25.08 के औसत की मदद से 95 विकेट लिए है।
वेस्टइंडीज टीम पाकिस्तान खेलने आ रही है तीन मैचों की वनडे सीरीज
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बात की जाए तो वो अपने होम ग्राउंड पर 8 जून से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे। जो पिछले साल दिसंबर में खेली जानें वाली थी।
वहीं उस समय मेहमान टीम के कैंप में कई कोविड-मामलों के कारण इसको पोस्टपोन कर दिया गया। इस सीरीज के तीनों ही मैच मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम, मुल्तान में खेले जाएंगे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशदिल शाह,
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) , मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन शाह अफरीदी, शाहनवाज दहानी और जाहिद महमूद।