भारत और पाकिस्तान रविवार, 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2022 में आपस में खेलेंगे। दोनों टीमें इस ऑन-फील्ड क्लैश में एक नया चैप्टर लिखने की उम्मीद कर रही होंगी।
वहीं पाकिस्तानी टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होंगी क्योंकि वो जब आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने प्रबल विरोधी भारत से भिड़ी थी तो उन्हें 10 विकेट से करारी हार दे दी।
इस मैच से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस ने दोनों पक्षों की ताकत और कमजोरियों का विश्लेषण किया है।
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपने शीर्ष क्रम के कप्तान बाबर आजम और विकेटकीपर-बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान पर बहुत ज्यादा निर्भर है।
वहीं भारतीय टीम पिछले साल के टी20 वर्ल्ड कप में अपने शुरूआती दो मैच हारने के बाद से शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
एशिया कप 2022 में भारत पाकिस्तान मैच पर बोले स्कॉट स्टायरिस
स्पोर्ट्स 18 के शो स्पोर्ट्स ओवर द टॉप में कहा, “अगर आप पाक टीम को देखेंगे तो वो बाबर आजम के अलावा मोहम्मद रिजवान पर बहुत ज्यादा निर्भर है। अगर वे उन्हें शुरुआत दिलाते हैं, तो बाद में काफी पावरहिटिंग का मौका मिल जाएगा।
आजम और रिजवान दोनों बेस बनाएंगे और फिर बाद में फखर जमान पावर के साथ मैदान पर उतरेंगे। इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास काफी वैरिएशन है।
मेरा मानना है कि मैदान पर जाकर शायद स्पिनरों पर अटैक करना पाकिस्तानी टीम के फेवर में काम कर सकता हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “हालांकि जैसा कि हम सबको अच्छे से पता है कि भारत की टी20 लीग बहुत मजबूत है। मेरे हिसाब से यह जरूरी है कि टीम एक साथ मिलकर क्रिकेट खेले।
वे अपनी स्टाइल और ब्रांड के हिसाब से मैदान पर उतरकर आये, जो उनके खिलाड़ियों पर पूरी तरह से फिट बैठता हैं।
मेरे अनुसार यही सबसे बड़ी बात थी जो टी20 वर्ल्ड कप 2021 में पहले दो मैचों में भारतीय टीम की तरफ से नहीं देखी गयी थी। मैं इस एशिया कप में भारत को ऐसा करते देखना चाहता हूं।”
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपने शुरूआती दो मैचों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार मिली थी और इसी वजह से वो सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच सकी थी।
एशिया कप 2022 के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।
एशिया कप 2022 के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी, उस्मान, हसनैन।