भारतीय चयनकर्ताओं ने हाल ही में न्यूजीलैंड दौरे पर खेली जानें वाली 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है।
इसके अलावा चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड दौरे के बाद बांग्लादेश दौरे के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम इस दौरे पर 3 वनडे और 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।
इस दौरे पर दो युवा खिलाड़ी रजत पाटीदार और यश दयाल को वनडे टीम में शामिल किया गया है। इन दोनों खिलाड़ियों को बांग्लादेश दौरे पर डेब्यू करने का मौका मिल सकता हैं।
यश दयाल को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। हालांकि रजत पाटीदार को पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया।
बहुत से फैंस इस बात से अंजान होंगे की रजत पाटीदार कौन है। तो आज हम आपको बताएंगे दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज के बारे में बताने जा रहे है।
आपको बता दे पाटीदार इस साल रणजी ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली मध्यप्रदेश की टीम का हिस्सा थे। उन्होंने मध्यप्रदेश को खिताब जितवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इसके अलावा उन्होंने आईपीएल 2022 में भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2022 में खेलने के लिए उन्होंने अपनी शादी तक छोड़ दी थी।
उनके इसी शानदार प्रदर्शन की मदद से उन्हें एक बार और टीम में शामिल किया गया है। अगर उन्हें खेलना का मौका मिलता है तो वो अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ने की पूरी कोशिश करेंगे।
पाटीदार ने आईपीएल 2022 में बनाये 300 से ज्यादा रन
आईपीएल 2022 में उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेले 8 मैचों में 152.75 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 333 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 2 अर्धशतक देखने को मिले है।
रजत इस साल रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान पर काबिज थे। उन्होंने 6 मैच में 82.25 के औसत की मदद से 658 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 2 अर्धशतक लगाए है।
घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए छोड़ी है अपनी छाप
पाटीदार के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 45 मैच खेले है और 34.80 के औसत की मदद से 1462 रन बनाये है। लिस्ट में उनके नाम 3 शतक और 5 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैच भी खेले है और 45.49 के औसत की मदद से 3230 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 10 शतक और 16 अर्धशतक देखने को मिले है।
रजत पाटीदार के टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 45 मैच खेले है और 1466 रन बनाये है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 147.93 का रहा है। वहीं उन्होंने टी20 में एक शतक और 12 अर्धशतक लगाए है।
बांग्लादेश के खिलाफ चुनी गयी भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)
ईशान किशन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।
भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
4 दिसंबर पहले वनडे मैच- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका, दोपहर एक बजे
7 दिसंबर दूसरा वनडे मैच- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका, दोपहर एक बजे
10 दिसंबर दूसरा वनडे मैच- शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका, दोपहर एक बजे