आईपीएल 2022 के 15वें एडिशन में लगातार चार मैच हारते हुए डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने अभियान की बेहद खराब शुरुआत की थी। हालांकि टीम ने अपने आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 23 रन से हराया था।
वहीं टीम का प्लेऑफ में पहुंचना काफी मुश्किल है। वहीं ऊपर से टीम को बड़ा झटका तब लगा जब दीपक चाहर पीठ की चोट के चलते आईपीएल 2022 से बाहर हो गए है।
सीएसके ने आखिरी मैच जीतकर फैंस की उम्मीदें जगा दी है की वो आईपीएल 2022 में अभी तक बाहर नहीं हुए है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली टीम वापसी करके दिखा सकती हैं।
तो आज हम आपको उन तीन कारणों के बारे में बताने जा रहे है जिससे चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी भी प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं।
1- रॉबिन उथप्पा की फॉर्म में वापसी
रॉबिन उथप्पा ने 2012 और 2014 में खिताब जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में मुख्य भूमिका थी। 2014 में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की थी।
हालांकि, इस सीजन में वह चेन्नई के लिए खेलते हुए पहले चार मैचों में बड़ा स्कोर करने में कामयाब नहीं हुए।
सीएसके के लिए अच्छी बात ये है कि रॉबिन उथप्पा ने पिछले मैच में जबरदस्त पारी खेली थी। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ महज 50 गेंदों में 88 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।
ऐसे में उथप्पा अब सीएसके की बल्लेबाजी लाइनअप को काफी मजबूती देंगे। सीएसके चाहेगी कि उथप्पा अब बाकी सीजन में भी इसी अंदाज में बल्लेबाजी करें।
उथप्पा के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 198 मैच खेले है और 131.2 के इकॉनमी रेट की मदद से 4916 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक निकले है।
2- टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हमेशा अनुभवी खिलाड़ियों की भरमार रही है। वे इस प्रकार की परिस्थितियों में अपना रास्ता बनाना जानते हैं और किसी भी समय वापसी करके दिखा सकते हैं।
अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, एमएस धोनी आदि जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की मौजूदगी से टीम पर काफी असर पड़ता है। ये खिलाड़ी पहले भी इस स्थिति में रहे हैं और आने वाले मैचों में टीम को जीत दिला सकते हैं।
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी की उपस्थिति हमेशा सीएसके के लिए प्लस पॉइंट रही है। वह एक अनुभवी और सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने जिस तरह से उन्होंने आरसीबी के खिलाफ मैदान में जडेजा की मदद की वो कमाल का था।
3- युवा प्रतिभाओं की नहीं है कमी
सीएसके में युवा प्रतिभाओं की उपस्थिति हमेशा उनका स्ट्रांग पॉइंट नहीं रही है क्योंकि यह कई सालों से दिग्गजों की टीम रही है लेकिन इस साल सीएसके ने कई युवा खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है।
इन युवा खिलाड़ियों में काफी पोटेंशियल है। ऋतुराज गायकवाड़ शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ आदि जैसे युवा खिलाड़ी काफी सक्षम हैं। वे इस विकट परिस्थिति से अपनी टीम को आगे लेकर प्लेऑफ में ले जा सकते हैं।
ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अभी भी प्लेऑफ में जा सकती हैं। चेन्नई का अगला मैच 17 अप्रैल को एमसीए स्टेडियम, पुणे में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है।