वेस्टइंडीज ने भारत को 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दूसरे मैच में 5 विकेट से हार का स्वाद चखा दिया। वेस्टइंडीज की टीम ने अब इस सीरीज में एक-एक की बराबरी कर ली है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन के स्कोर पर सिमट गयी। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने बनाये। उन्होंने 31 गेंद में 31 रन बनाये।
वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने लिए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज पिछले कुछ समय से भारतीय बल्लेबाजों के लिए परेशानी का सबब रहे है और इतिहास इसका गवाह रहा है।
2015 में बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान ने भारत के खिलाफ अपने वनडे डेब्यू पर ही 5 विकेट लिए लिए थे। इसके बाद जब 2015 के वर्ल्ड कप से पहली टीम ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तब स्टार्क ने काफी परेशान किया था।
पहली ही सीरीज में 2018 में सैम करन ने भी भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था। तो आज हम आपको उन टॉप 3 बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे है जिनके सामने भारतीय बल्लेबाज प्लॉप हो गए।
1. शाहीन अफरीदी
पाकिस्तान ने भारत को पिछले साल के वर्ल्ड कप में 10 विकेट से हरा दिया था। पाकिस्तान को इस बड़ी जीत दिलाने में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इस मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम बल्लेबाजी करने उतरी थी।
अफरीदी ने इस मैच में भारत के टॉप आर्डर को हिला कर रख दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को 0 के स्कोर पर पहले ही ओवर में एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया था।
इसके बाद उन्होंने तीसरे ओवर में केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर दिया। पावरप्ले में भारतीय बल्लेबाजों के पास अफरीदी की गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था। अफरीदी यहीं नहीं रुके उन्होंने विराट कोहली का भी विकेट हासिल किया।
उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाला वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान से है और ऐसे में अफरीदी एक बार फिर भारतीय टीम के लिए खतरा बन सकते हैं।
2. रीस टॉपले
इस लिस्ट में इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपले भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है।
उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में बल्लेबाजी क्रम को हिलाकर रख दिया था वो टॉपले के आगे संघर्ष कर रहे थे।
इस मैच में 247 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम रीस टॉपले की गेंदबाजी के आगे नहीं टिक सकी और 38.5 ओवरों में 146 के स्कोर पर सिमट गयी।
टॉपले की शानदार गेंदबाजी की मदद से इंग्लैंड ने यह मैच 100 रन से जीत लिया था। इस मैच में टॉपले ने 9.5 ओवर में 2 मेडन सहित 24 रन दिए थे और 6 विकेट लिए थे।
उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (0), शिखर धवन (9), सूर्यकुमार यादव (27), मोहम्मद शमी (23), युजवेंद्र चहल (3) और प्रसिद्ध कृष्णा को 0 के स्कोर पर आउट किया।
3. ओबेद मैकॉय
वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेद मैकॉय ने भारत के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 17 रन देकर 6 विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी डाला।
इस मैच में उन्होंने अपनी सटीक लाइन & लेंथ, गेंदबाजी में वैरिएशन, सलोवर गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पारी की पहली ही गेंद पर (0) के स्कोर पर आउट कर दिया।
इसके बाद उन्होंने सूर्यकुमार यादव (11), रविंद्र जडेजा (27), दिनेश कार्तिक (7), रविचंद्रन अश्विन (10) और भुवनेश्वर कुमार को (1) को अपना शिकार बनाया।