15 इस समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है। भारत इस समय सीरीज में 2-1 चल रहा है और चौथा मैच 17 जून को खेला जाएगा।
इस सीरीज में टीम की कप्तानी ऋषभ पंत कर रहे है। इससे पहले कप्तानी केएल राहुल करने वाले थे लेकिन कमर में चोट के चलते वो इस पूरी सीरीज से बाहर हो गए है।
वहीं भारत इस सीरीज के बाद अब अगली 2 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 26 जून से होगी और आखिरी यानि दूसरा मैच 28 जून को खेला जाएगा।
हार्दिक पांड्या को बनाया कप्तान
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम का ऐलान कर दिया है। स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया गया है और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को उपकप्तान बनाया गया है।
इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। इसके अलावा वो 1 जुलाई से शुरू होने वाले 5वें टेस्ट की तैयारी के लिए सीधे इंग्लैंड जाएंगे।
आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए राहुल त्रिपाठी को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, संजू सैमसन को भी टीम में जगह दी गयी है।
वहीं मांसपेशियों में चोट के कारण आईपीएल 2022 के अंतिम कुछ मैचों में और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल पाने के कारण सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है।
इन तीनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2022 में अच्छा प्रदर्शन किया है। राहुल त्रिपाठी ने आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है।
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इस सीजन में 14 मैच खेले और 158.24 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 413 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है।
संजू सैमसन की बात की जाए तो उनकी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था जहां उन्हें हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने हरा दिया था।
उन्होंने आईपीएल 2022 में 17 मैच खेले और 146.79 के स्ट्राइक रेट की मदद से 458 रन अपने खाते में जोड़े है। इस दौरान वो 2 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
हार्दिक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से गुजरात टाइटंस को खिताब जितवाने में निभाई अहम भूमिका
हार्दिक गुजरात की तरफ से इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने इस सीजन में 15 मैच खेले और 131.27 के स्ट्राइक रेट के साथ 487 रन बनाये। इस दौरान उन्होंने 4 अर्धशतक लगाए है।
वहीं 10 पारियों में 30.3 ओवर गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.28 के इकॉनमी रेट की मदद से 8 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी।
आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वीवीएस लक्ष्मण हेड कोच हिन्ज। वहीं शतांशु कोटक (बल्लेबाजी कोच), साईराज बहुतुले (गेंदबाजी कोच) और मुनीश बाली (फील्डिंग कोच) की भूमिका में दिखाई देंगे।
आयरलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए चुनी गयी भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा
राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।