एशिया कप 2022 में रविवार को सुपर फोर में भारत का सामना अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान से होगा। वहीं जब ग्रुप स्टेज में इन दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तब भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था।
टूर्नामेंट में भारत ने अभी तक दो मैच खेले है और दोनों में ही जीत का स्वाद चखा है। उन्होंने पाकिस्तान को हराने के बाद हांग कांग क्रिकेट टीम को 40 रन से हरा दिया था।
वहीं भारत से हार झेलने के बाद पाकिस्तान ने हांगकांग को 155 रनों के विशाल अंतर से हराते हुए एशिया कप 2022 के सुपर 4 में जगह बनाई थी। वो अब भारत से अपनी हार का बदला लेने के इरादे से उतरेंगे।
हेड टू हेड: IND vs PAK
दोनों टीमों के बीच टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों की बात की जाए तो अभी तक 10 मैच हुए है। इस दौरान भारत ने 8 मैचों में जीत का स्वाद चखा है। वहीं पाकिस्तान सिर्फ 2 मैच ही जीतने में सफल हो पायी है।
टीम न्यूज: IND vs PAK
भारत (IND)
भारत इस मैच को जीतने के लिए पसंदीदा है। हालाँकि सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और केएल राहुल को बड़ी पारी खेलने की जरुरत है। दोनों ही बल्लेबाज एशिया कप 2022 में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे है।
टीम के लिए अच्छी बात है कि विराट ले में दिखाई देने लगे है। उन्होंने पिछले मैच में हांग कांग क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेली थी। कोहली से एक बार फिर अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
सूर्यकुमार यादव ने हांग कांग के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए अर्धशतक जड़ा था। वहीं टीम के लिए चिंता की बात है कि रविंद्र जडेजा चोटिल होने के कारण बाहर हो गए है।
उनकी जगह टीम ने अक्षर पटेल को अपने साथ जोड़ा है। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मैच को देखते हुए मैनेजमेंट हार्दिक पांड्या को प्लेइंग इलेवन में खिला सकता हैं।
हार्दिक ने पाक के खिलाफ मैच में बल्ले और गेंद दोनों से अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया था। अनुभवी भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में खतरा बने हुए हैं, जबकि अर्शदीप सिंह डेथ ओवरों में एक बार फिर से अच्छी गेंदबाजी करेंगे। स्पिन की कमान युजवेंद्र चहल संभालेंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान (PAK)
मोहम्मद रिजवान ने टूर्नामेंट में पाकिस्तान के लिए बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहले मैच में 43 और हांग कांग के खिलाफ 78* रनों की पारी खेली थी।
वो भारत के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे। फखर जमान ने भी पिछले मैच में 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए थे।
टीम के लिए चिंता की बात ये है कि कप्तान बाबर आजम दोनों ही मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। वो भारत के खिलाफ इस बार टीम को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।
वहीं टीम को मैच से पहले एक बड़ा झटका लगा है क्योंकि शाहनवाज दहानी संदिग्ध साइड स्ट्रेन के कारण मैच से बाहर हो गए है। वो आगे टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं उसका फैसला 2 या 3 दिन में जाएगा।
ऐसे में युवा तेज गेंदबाज नसीम शाह पर ज्यादा जिम्मेदारी होगी। स्पिनर शादाब खान और मोहम्मद नवाज अहम भूमिका निभाएंगे। दोनों गेंदबाजों ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। वो भारत के खिलाफ इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: मोहम्मद रिजवान, बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली।
IND vs PAK मैच डिटेल्स
स्थान: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई
दिनांक और समय: 4 सितंबर रात 7:30 बजे
लाइव स्ट्रीमिंग: डिज्नी प्लस हॉटस्टार
पिच रिपोर्ट: IND vs PAK
इस पिच पर अब तक बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों को काफी मदद की है। इस पिच पर 155-165 के आसपास का स्कोर बहुत अच्छा हो सकता हैं। लक्ष्य का पीछा करने वाली टीमों ने यहां खेले गए 27 में से 17 टी20इंटरनेशनल मैच जीते हैं।