नागपुर के VCA क्रिकेट स्टेडियम में बीती रात (23 सितंबर) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टी20 मैच में भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ तीन मैचों की ये सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है।
मैच में ग्राउंड के गीले होने की वजह से दोनों टीमों के बीच 8-8 ओवरों का मुकाबला हुआ था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए आठ ओवरों में पांच विकेट खोकर 90 रन बनाये थे।
91 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 7.2 ओवरों में तीन विकेट गँवा कर हासिल कर लिया था। कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंदों पर नाबाद 46 रन बनाये थे जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में खेला जायेगा।
तीसरे मैच को जीतने के लिए भारतीय टीम को एक मजबूत प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना होगा।
इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जो तीसरे टी20 में भारतीय टीम में जगह बना सकते हैं।
1. हर्षल पटेल की जगह दीपक चाहर
चोट से रिकवर होने के बाद टीम में वापसी करने वाले हर्षल पटेल इस सीरीज में लय में नजर नहीं आ रहे हैं। पहले दोनों मैचों में उनकी धीमी गेंदें और कटर गेंदबाजी बिल्कुल नाकाम रही है।
आईपीएल में हर्षल अपनी इन्हीं गेंदों के जरिये काफी कारगर सिद्ध हुए थे। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने उनकी गेंदबाजी पर खूब रन बटोरे हैं।
पहले मैच में 49 रन और दूसरे टी20 में उन्होंने दो ओवरों में 32 रन लुटाये इस दौरान उनको कोई भी विकेट नहीं मिला। ऐसे में तीसरे टी20 में हर्षल को टीम से बाहर करके दीपक चाहर को एक मौका देना चाहिए।
2. युजवेंद्र चहल की जगह रविचंद्रन अश्विन
भारतीय टीम के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल पहले दोनों मैचों में काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने दो मैचों में करीब 12 के इकॉनमी रेट से रन खर्च किये हैं।
जबकि उनके जोड़ीदार अक्षर पटेल किफायती गेंदबाजी करते हुए विकेट निकालने में भी सफल रहे हैं।
आखिरी टी20 मैच में टीम मैनेजमेंट को यूजी की जगह अनुभवी गेंबाज रविचंद्रन अश्विन को टीम में जगह देनी चाहिए। अश्विन की मौजूदगी से बल्लेबाजी क्रम में भी इजाफा होगा।
3. ऋषभ पंत की जगह भुवनेश्वर कुमार
दूसरे टी20 में रोहित शर्मा ने कम ओवरों के मैच के चलते आठ बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतरना ठीक समझा था। इसी वजह से उन्होंने ऋषभ पंत को भुवनेश्वर की जगह शामिल किया था।
लेकिन आखिरी टी20 में भारत को अपनी गेंदबाजी क्रम को मजबूत करने के लिए भुवनेश्वर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाना होगा।
जसप्रीत बुमराह के टीम में वापिस आने से भुवी को डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने से छुटकारा मिलेगा साथ में वह शुरुआती ओवरों में काफी कारगर रहे हैं। ऐसी में भारतीय टीम तीसरे बदलाव के तौर पर भुवनेश्वर को टीम में शामिल कर सकती है।