मध्य प्रदेश टीम को इस साल पहली बार रणजी ट्रॉफी जिताने में तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे ने अहम भूमिका निभाई थी। इस तेज गेंदबाज ने थोड़ा हैरान कर देने वाला फैसला लिया है।
उन्होंने आज इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिये दी है। इसके साथ ही पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी अपनी राय दी है।
क्रिकेट को अलविदा कहने वाले पांडे रोड सेफ्टी समेत अन्य इंटरनेशनल लीग में खेलते रहेंगे। उन्होंने इसी साल जून में रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश को रिप्रेजेंट किया था और टीम ने पहली बार खिताब को अपने नाम किया था।
33 वर्षीय ईश्वर पांडे को दो बार न्यूजीलैंड और इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिल सका। इस बात का मलाल उन्हें अभी तक है।
View this post on Instagram
मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए अपने संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने एक लंबे नोट में बीसीसीआई और मध्य प्रदेश क्रिकेट से लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजी को भी धन्यवाद दिया। है
उन्होंने 2 साल तक लगातार भारतीय टीम में जगह बनाई थी। उस समय भारतीय टीम में भुवनेश्वर के अलावा कोई भरोसेमंद तेज गेंदबाज नहीं था फिर भी उनको मौका नहीं मिला।
इसके अलावा उन्होंने विराट कोहली, युवराज सिंह, धोनी, रवींद्र जडेजा और सुरेश रैना जैसे दिग्गजों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर किया है और इस चीज के लिए उन्हें अपने आप पर गर्व है।
वो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दो सीजन 2014 और 2015 खेले है। इस दौरान वो धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं। धोनी और चेन्नई के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने उनका काफी मार्गदर्शन किया है।
ईश्वर ने संन्यास के बाद मीडिया से कहा कि यदि धोनी उन्हें मौका देते, तो आज उनका करियर कुछ और होता।
इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब वो 23-24 साल के थे तब उनकी फिटनेस भी शानदार थी और वह अच्छा खेल रहे थे। वो बस धोनी से एक मौका मिलने के इन्तजार में थे।
आईपीएल में ईश्वर 3 फ्रेंचाइजी को कर चुके हैं रिप्रेजेंट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ईश्वर आईपीएल में 2013 के सीजन में पुणे वारियर्स इंडिया, 2014 और 2015 के सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स और 2016 से 2017 तक राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के लिए खेले थे।
ईश्वर के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 25 मैच खेले है और 7.68 के इकॉनमी रेट की मदद से 18 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ले चुके हैं 200 से ज्यादा विकेट
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 25.92 के औसत की मदद से 263 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हॉल 11 बार, 5 विकेट हॉल 13 बार और 10 विकेट हॉल 3 बार लिए है। इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 945 रन दर्ज है।
ईश्वर पांडे के लिस्ट ए करियर की बात की जाए तो उन्होंने 58 मैच खेले है और 37.11 के औसत की मदद से 63 विकेट लिए है। इस दौरान उन्होंने 4 विकेट हॉल 4 बार लिए है।