हार्दिक पांड्या द्वारा इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड 2022 के सेमीफाइनल में अर्धशतक लगाने के बाद ट्विटर पर फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है।
फैंस ने स्टार भारतीय ऑलराउंडर को भविष्य के भारतीय कप्तान के रूप में सम्मानित किया और दबाव में एक चौंका देने वाली पारी खेलने के लिए उनकी सराहना की।
हार्दिक पांड्या की सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गयी 63 रनों की पारी पर फिरा पानी
भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की यह पारी उनके टी20 इंटरनेशनल करियर की बेहतरीन पारियों में से एक थी। उन्होंने इस मैच में 33 गेंद का सामना करते हुए 63 रन की पारी खेली।
अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 5 छक्के भी जड़े। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैदान के चारों तरफ शॉट लगाते हुए अंग्रेजी गेंदबाजों की धुनाई की। हालांकि उनकी इस पारी के बावजूद भारत को 10 विकेट की करारी हार झेलनी पड़ी।
हार्दिक बल्लेबाजी करने आए जब भारत 75/3 पर गिर रहा था। उन्होंने बल्ले से थोड़ी धीमी शुरुआत की लेकिन एक बार अंदर आने के बाद, उन्होंने इंग्लिश गेंदबाजों की धुनाई की और भारतीय टीम को बहुत जरूरी गति दी।
हार्दिक ने पहले विराट कोहली (50) के साथ एक महत्वपूर्ण 61 रन की साझेदारी की, लेकिन एक बार जब पूर्व कप्तान आउट हो गए तो उन्होंने अपना आक्रामक रूप दिखाया और कुछ दर्शनीय शॉट लगाए।
सेमीफाइनल में हार्दिक पांड्या के शानदार अर्धशतक पर ट्विटर पर फैंस दे रहे जमकर प्रतिक्रियाएं
हार्दिक की 63 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी के बाद ट्विटर पर फैंस उन्होंने भविष्य का भारतीय कप्तान बताते हुए उनकी तारीफ कर रहे है। यहां कुछ प्रतिक्रियाएं दी गई हैं:
Future India T20 captain is smashing at Adelaide.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 10, 2022
— True Viratain ❤ (@TrueViratain) November 10, 2022
Greatest all rounder of all time 🐐 pic.twitter.com/rRtRk7GIo8
— aarnav13 🏴 (@aarnav_13) November 10, 2022
Yes, Hardik using round bottom bats.
— Jayesh (@Jayesh_45) November 10, 2022
Today pandya innings reminded me yuvraj innings vs Aus in semi's 2007 t20 world cup
— Matheen Ahamed (@MatheenFarhana) November 10, 2022
Future vice captain also
— Aarohi 💙Virat (@Aarohi_pate1) November 10, 2022
Kung fu Pandya ❤️
— 175* (@175of228) November 10, 2022
White ball Captain*
— Player of the Decade 👑 (@vk18_GOAT) November 10, 2022
Good a have pandya brother
— Vishnusingh Chandrawat (@Vishnus83352025) November 10, 2022
Definitely
— komal desai (@komalde61968210) November 10, 2022
wowww, so true
— Varun Menon (@Varun_bhaloo) November 10, 2022
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 79 मैच खेले है और 146.4 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1117 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 62 विकेट अपने नाम करने में सफलता पायी है।
वहीं भारतीय टीम की बात की जाए तो वो 18 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 इंटरनेशनल और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाले है। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), ऋषभ पंत ( उपकप्तान और विकेटकीपर), शुभमन गिल, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर)
वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल , मोहम्मद सिराज, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक।
तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (कपटं और विकेटकीपर), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर
शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह ,दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक।
भारत बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का शेड्यूल
18 नवंबर पहला टी20 इंटरनेशनल मैच- स्काई स्टेडियम, वेलिंगटन, शाम 7:30 बजे
20 नवंबर दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच- बे ओवल, माउंट माउंगानुइक, शाम 7:30 बजे
22 नवंबर तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच- मैकलीन पार्क, नेपियर, शाम 7:30 बजे
25 नवंबर पहला वनडे मैच- ईडन पार्क, ऑकलैंड, दोपहर 2:30 बजे
27 नवंबर दूसरा वनडे मैच- सेडॉन पार्क, हैमिल्टन, दोपहर 2:30 बजे
30 नवंबर तीसरा वनडे मैच- हेगले ओवल, क्राइस्टचर्च, दोपहर 2:30 बजे