ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मैच आज खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को भारी अंदर से हराते हुए तीन मैचों की श्रृंखला 3-0 से अपने नाम कर ली।
डकवर्थ लुइस के तहत 364 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड अपने पूरे 50 ओवर नहीं खेल पाई और एडम जंपा और पैट कमिंस की गेंदबाजी के आगे बेहद कम रनों पर धराशाई हो गई।
6 रनों के अंदर 4 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 95 रनों पर 7 विकेट हो चुका था और हार लगभग तय हो गई। पहले 7 में से जम्पा ने 3 और कमिंस ने 2 विकेट लिए थे।
इस मैच को ऑस्ट्रेलिया की शानदार सलामी बल्लेबाजी के लिए जाना जाएगा। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण छोटे हुए मैच में 48 ओवरों में 5 विकेट खोकर 355 रन का स्कोर बनाया।
वहीं इस मैच में मोईन अली को फिल साल्ट के कनकशन सब्स्टीट्यूट के रूप में शामिल किया गया। मोईन अली हालांकि गेंदबाजी नहीं कर सकते, वह विशेषज्ञ बल्लेबाज के रूप में खेलेंगे।
इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 269 (230) बेहतरीन साझेदारी की।
इस साझेदारी को ओली स्टोन ने वार्नर को आउट करते हुए तोड़ा। वार्नर ने 102 गेंद में 106 रन की शतकीय पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 2 छक्के लगाए।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए स्टीव स्मिथ आये। हालांकि थोड़ी ही देर बाद स्टोन ने उसी ओवर में हेड को भी पवेलियन की राह दिखा दी।
हेड ने 130 गेंद में 16 चौको और 4 छक्कों की मदद से 152 रन की शानदार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्कस स्टोयनिस आये।
हालांकि वो ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए और 15 गेंद में 12 रन बनाकर लियाम डॉसन की गेंद पर आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर मिचेल मार्श क्रीज पर आये।
वहीं थोड़ी देर बाद स्मिथ को भी स्टोन ने आउट कर दिया। स्मिथ ने 16 गेंद में 2 चौको की मदद से 21 रन बनाये। उनके आउट हो जानें के बाद क्रीज पर एलेक्स केरी आये।
हालांकि थोड़ी देर बाद आक्रामक दिखाई दे रहे मार्श भी स्टोन की गेंद पर अपना विकेट खो बैठे। मार्श ने 16 गेंद में एक चौके और 2 छक्के की मदद से 30 रन की पारी खेली।
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए मार्नस लाबुशेन क्रीज पर आये। अंत में ऑस्ट्रेलिया 48 ओवर में 5 विकेट खोकर 355 रन बनाने में सफल रहा।
कैरी 6 गेंद में एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं लाबुशेन 4 गेंद में एक चौके की मदद से 8 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट ओली स्टोन ने लिए। उनके अलावा एक विकेट लियाम डॉसन को मिला।
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मालन, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, सैम करन, लियाम डॉसन, डेविड विली, ओली स्टोन
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीवन स्मिथ, मारनस लाबुशेन, एलेक्स केरी (wk), मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, सीन एबॉट, पैट कमिंस (c), एडम ज़म्पा, जोश हेजलवुड