अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी पिछले काफी समय से चर्चा का विषय बनी हुई है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कपल सुनील शेट्टी के खंडाला बंगले ‘जहां’ में शादी के बंधन में बंध जाएगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों ने आलीशान होटलों को छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने अपने करीब दोस्तों और रिश्तेदारों की उपस्थिति में बंगले में शादी करने का मन बनाया है।
वर्तमान में, कपल अपने समुद्र के सामने वाले बांद्रा अपार्टमेंट में एक साथ रह रहे हैं। केएल के वर्कशेड्यूल के आधार पर शादी की तारीख तय की जाएंगी। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि शादी के आयोजक हाल ही में बंगले में रेकी करने गए थे।
आपको बता दे कि दोस्तों और करीबी रिश्तेदारों को दिसंबर के अंत से जनवरी के पहले सप्ताह तक खुद को उपलब्ध रखने के लिए कहा गया है।
इस जोड़ी ने अथिया के भाई अहान शेट्टी की पहली फिल्म ‘तड़प’ के प्रीमियर पर अपने रिश्ते को पब्लिक किया। दोनों एक-दूसरे को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं और अब वे अपने रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाना चाहते हैं।
अथिया के फिल्मी करियर की बात की जाए तो वो आखिरी बार 2019 में आयी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर में काम करते हुए दिखाई दी थी। वहीं रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री ने एक वेब शो साइन किया है।
राहुल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में दर्ज है 6000 से ज्यादा रन
केएल राहुल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 59 मैच खेले है और 140.89 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1895 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में केएल राहुल के नाम 2 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।
इसके अलावा उन्होंने भारत के लिए 45 वनडे मैच खेले है और 45 की औसत के साथ 1665 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 10 अर्धशतक देखने को मिले है।
वहीं राहुल भारत को 43 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 35.38 के औसत की मदद से 2547 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे है। टेस्ट में राहुल ने 7 शतक और 13 अर्धशतक लगाये है।
राहुल इस समय एशिया कप 2022 में खेल रहे है लेकिन अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए है। ग्रुप स्टेज के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 0 के स्कोर पर आउट हो गए थे।
वहीं हांग कांग के खिलाफ उन्होंने 39 गेंद में 36 रन की पारी खेली थी। वहीं सुपर फोर में पाकिस्तान के खिलाफ वो 20 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे।
भारत आज सुपर 4 का अपना अगला मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा और राहुल चाहेंगे कि इस मैच में वो एक बड़ी पारी खेले और टीम को अच्छी शुरुआत दे सके।
वहीं भारतीय टीम को अगर एशिया कप 2022 के फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें श्रीलंका को और इसके बाद अफगानिस्तान को हर हालात में हराना होगा।
एशिया कप 2022 के भरता का स्क्वॉड
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दिनेश कार्तिक, आवेश खान, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन।