आईपीएल के पहले सीजन (2008) का खिताब राजस्थान रॉयल्स ने जीता था। उसके बाद से टीम के प्रदर्शन में गिरावट आती चली गयी। हालांकि इस साल टीम का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा है।
आईपीएल 2022 में आरआर ने फाइनल तक का सफर तय किया जहां उन्हें नयी फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस ने 7 विकेट से हराते हुए ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। राजस्थान की टीम 14 मैचों में 18 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही।
इस सीजन में आरआर की टीम सबसे मजबूत टीमों में से एक थी, लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी थे जो फ्रेंचाइजी के लिए खेलते हुए ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्हें फ्रेंचाइजी आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज कर सकती हैं।
1. डेरिल मिचेल
राजस्थान ने न्यूजीलैंड के इस क्रिकेटर को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी उनके 75 लाख के बेस प्राइस में अपनी टीम में शामिल कर लिया था। राजस्थान रॉयल्स के लिए डेरिल मिचेल मिडिल आर्डर में अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सके।
मिचेल ने अपने डेब्यू सीजन में सिर्फ 2 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें वो 16.5 के खराब औसत के साथ 33 रन ही बनाने में कामयाब हो पाए। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।
2. रैसी वैन डेर डूसन
दक्षिण अफ्रीका के इस शानदार खिलाड़ी को राजस्थान ने आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में एक करोड़ में खरीदा था। हालांकि उनसे जिस प्रदर्शन की उम्मीद की गयी थी वो वैसा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
वहीं आप ये भी कह सकते हैं कि उन्हें इस सीजन में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। उन्होंने इस सीजन में तीन मैच खेले और 91.67 के स्ट्राइक रेट की मदद से मात्र 22 रन ही बना पाए।
हालांकि दक्षिण अफ्रीका के लिए उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने करियर में 34 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 130.86 के स्ट्राइक रेट की मदद से 933 रन बनाये है। इस दौरान वो 6 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
3. जिमी नीशाम
इस सीजन में आरआर को अपनी टीम में बेहतर ऑलराउंडरों की जरूरत थी। जिमी नीशम आईपीएल के इस सीजन में मैच जिताने वाला प्रदर्शन करने में नाकाम रहे।
उन्होंने इस साल आरआर के लिए दो मैच खेले, जिसमें 31 रन बनाए और कोई विकेट नहीं लिया। ऐसे में आरआर उन्हें रिलीज कर सकता हैं और कुछ बेहतर खिलाड़ी को साइन कर सकता हैं।
4. नवदीप सैनी
राजस्थान ने इस तेज गेंदबाज को आईपीएल 2022 की मेगा नीलामी में 2.60 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था। नवदीप सैनी ने इस सीजन में 2 मैच खेले और 12 के खराब इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 3 विकेट ही लेने में कामयाब रहे।
ऐसे में आरआर टीम मैनेजमेंट उन्हें आईपीएल 2023 की नीलामी से पहले रिलीज करने का फैसला कर सकती हैं।
नवदीप सैनी के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 30 मैच खेले है और 8.68 के इकॉनमी रेट के साथ 20 बल्लेबाजों का शिकार किया है।
5. नाथन कूल्टर-नाइल
आरआर ने ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज को 2 करोड़ में खरीदा था। हालांकि वो चोटिल होने के कारण सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे जिसमें उन्होंने 16 के खराब इकॉनमी रेट की मदद से 48 रन खर्च कर दिए थे लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए थे।
आरआर ने आईपीएल 2022 के लिए नाथन कूल्टर-नाइल के रिप्लेसमेन्ट के रूप में कॉर्बिन बॉश को अपनी टीम में शामिल किया था। हालांकि वो इस सीजन में एक भी मैच नहीं खेले थे।
ऐसे में राजस्थान की टीम अगले सीजन के लिए कूल्टर-नाइल को रिलीज करने का फैसला कर सकती है और उभरते हुए स्टार कॉर्बिन बॉश को अपने साथ बनाए रखने की कोशिश कर सकती हैं।
6. रियान पराग
पराग पर राजस्थान नीलामी से लेकर आई पी एल 2022 के फाइनल मैच तक भरोसा जताती रही लेकिन एक मौके को छोड़कर वह बहुत ज्यादा कुछ खास नहीं कर सके। रियान पराग की कीमत ₹38000000 है जो काफी ज्यादा है।
उनके प्रदर्शन को देखते हुए टीम उनको रिलीज करने का फैसला कर सकती है। हालांकि यह भी संभावना है कि उनको दोबारा टीम कम दाम में पराग को खरीद ले।