स्पोर्ट्स जगत में कई ऐसे खिलाड़ी देखने को मिले है जिन्होंने एक साथ दो-दो स्पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है।
स्पोर्ट्स जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी रहे है जिन्होंने एक ही समय में दो गेम खेले है। सर इयान बॉथम और सर विवियन रिचर्ड्स जैसे दिग्गज क्रिकेटर ऐसे ही खिलाड़ी थे। ये दोनों ही खिलाड़ी अपने करियर में प्रोफेशनल फुटबॉल खेल चुके हैं।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको क्रिकेट जगत के उन 5 खिलाड़ियों के बारे में आपको बताएंगे जिन्होंने क्रिकेट के अलावा दूसरे स्पोर्ट्स में भी अपना हाथ आजमाया है।
1. एबी डिविलियर्स
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफलता पायी है। वो क्रिकेट जगत में 360 डिग्री के नाम से मशहूर है।
डिविलियर्स को हर तरह के स्पोर्ट्स खेलना अच्छा लगता हैं। डिविलियर्स स्कूल टीम के लिए हॉकी खेल चुके हैं। हालांकि वो इतने अच्छे खिलाड़ी नहीं थे कि नेशनल लेवल पर खेल सके।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल 420 मैच खेले है और 20,014 रन बनाये है। इस दौरान वो 47 शतक, 2 दोहरे शतक और 109 अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है।
2. एलिस पेरी
महिला ऑस्ट्रलियाई क्रिकेटर एलिस पेरी एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। इस बात का अंदाजा उनके आंकड़े देखकर लगाया जा सकता हैं। वह एक शानदार फुटबॉल खिलाड़ी है और 18 बार इंटरनेशनल लेवल पर ऑस्ट्रेलिया फुटबॉल टीम के लिए खेल चुकी हैं।
एलिस पेरी ने 16 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से क्रिकेट और फुटबॉल दोनों में डेब्यू किया था। इसके अलावा वो दोनों स्पोर्ट्स में वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम के लिए खेल चुकी हैं।
इस महिला क्रिकेटर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में 264 मैच खेले है और 5,374 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 313 विकेट लिए है।
3. जोंटी रोड्स
एक और दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स भी इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। रोड्स क्रिकेट के अलावा हॉकी भी बहुत अच्छी खेलते थे।
उन्हें बार्सिलोना में 1992 के ओलंपिक गेम्स में दक्षिण अफ्रीका की ओलंपिक हॉकी टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि टीम क्वालीफाई करने में फेल हो गयी। 1996 में, उन्होंने फिर से ओलंपिक के लिए हॉकी टीम में शामिल होने के लिए ट्रायल दिया, लेकिन हैमस्ट्रिंग की चोट से उन्हें बाहर होना पड़ा।
जोंटी रोड्स वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन फील्डरों में शुमार है। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के लिए 297 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8,470 रन अपने खाते में जोड़े है।
4. ब्रेंडन मैकुलम
न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैकुलम एक अच्छे बल्लेबाज, एक अच्छे विकेटकीपर, अच्छे कप्तान, अच्छे फील्डर और एक अच्छे कोच भी है। बहुत से लोग इस बात से अंजान होंगे कि मैकुलम रग्बी के शानदार खिलाड़ी भी थे।
मैकुलम नेशनल रग्बी टीम में अपनी जगह बना सकते थे अगर उन्होंने क्रिकेट में अपना करियर नहीं बनाने का सोचा होता।
इस कीवी बल्लेबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर 432 मैच खेले और 14,676 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे है।
5. सूजी बेट्स
न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सूजी बेट्स एक शानदार क्रिकेटर है। हालांकि बहुत कम लोग इस बात को जानते होंगे कि सूजी एक शानदार बास्केटबॉल खिलाड़ी भी थी।
वहीं वो बास्केटबॉल में देश के लिए भी खेल चुकी हैं। उन्होंने 2008 बीजिंग चीन में हुए समर ओलंपिक गेम्स में न्यूजीलैंड को रिप्रेजेंट किया है।
इस महिला ऑलराउंडर खिलाड़ी ने 268 इंटरनेशनल मैच खेले है और 8,425 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 125 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।