टी20 वर्ल्ड कप का पहला एडिशन 2007 में खेला गया था। इस वर्ल्ड कप को भारतीय टीम ने एम एस धोनी की कप्तानी में जीत लिया था।
भारत ने फाइनल मैच में अपने प्रबल विरोधी पाकिस्तान को 5 रन से हरा दिया था। इस मैच में 4 ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लेने वाले इरफान पठान को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से नवाजा गया था।
इस फॉर्मेट में भारत की तरफ से कई गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा जैसे स्पिनरों ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है।
वहीं कुछ ऐसे भी स्पिनर रहे है जिन्होंने भारत को केवल एक टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट किया है और उसके बाद अचानक से गायब हो गए। तो आज हम आपको ऐसे ही 4 भारतीय स्पिनरों के बारे में बताने जा रहे है।
1. मयंक मारकंडे
इस लिस्ट में टॉप पर युवा स्पिनर मयंक मारकंडे ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने 24 फरवरी 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था।
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 126 रन का स्कोर खड़ा किया था। इस मैच में मारकंडे ने अपने कोटे के 4 ओवर में 31 रन खर्च कर दिए थे।
हालांकि वो एक भी सफलता का स्वाद नहीं चख सके थे। इसके बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। भारत को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से मात दे दी थी।
2. परवेज रसूल
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर जम्मू & कश्मीर के स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर परवेज रसूल भी अपना नाम दर्ज करवाने में सफल हो गए है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 26 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ किया था।
इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। रसूल ने 5 रन का योगदान दिया।
गेंदबाजी करते हुए रसूल ने 4 ओवर में 32 रन खर्च किये और एक विकेट अपने नाम किया। भारतीय टीम को इस मैच में 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।
3. कर्ण शर्मा
लेग स्पिनर कर्ण शर्मा ने अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में एजबेस्टन, बर्मिंघम में किया था। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 180 रन का स्कोर खड़ा किया था।
टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इयोन मोर्गन ने बनाये थे। उन्होंने 31 गेंद में 3 चौके और 7 छक्के की मदद से 71 रन की पारी खेली। वहीं कर्ण ने इस मैच में 4 ओवर में 28 रन देकर एक बल्लेबाज को अपना शिकार बनाया था।
इंग्लैंड ने इस रोमांचक मैच को 3 रन से अपने नाम करने में कामयाब रहा था। इसके बाद यह स्पिनर भारत के लिए इस फॉर्मेट में कभी खेलता हुआ नहीं दिखाई दिया।
इसके अलावा स्पिनर ने भारत के लिए एक टेस्ट मैच खेला है और 4 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने भारत के लिए खेले 2 वनडे मैच भी खेले है लेकिन एक भी विकेट नहीं ले पाए है।
4. मुरली कार्तिक
लेग स्पिनर मुरली ने टी20 इंटरनेशनल में अपना डेब्यू 20 अक्टूबर 2007 को ब्रेबोर्न स्टेडियम, मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था। ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 166 रन का स्कोर खड़ा किया था।
वहीं मुरली ने 4 ओवर में 6.75 के इकॉनमी रेट से 27 रन दिए थे लेकिन विकेट नहीं ले पाए थे। भारत ने यह मैच 7 विकेट से अपने नाम कर लिया था। हालांकि इस मैच के बाद मुरली कार्तिक इस फॉर्मेट में भारत के लिए कभी खेलते हुए नहीं नजर आये।
कार्तिक ने भारत के लिए 37 वनडे मैच खेले है और 5.07 के इकॉनमी रेट की मदद से 37 विकेट अपने नाम किये है। इसके अलावा उन्होंने भारत को 8 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 34.17 के औसत से 24 विकेट लिए थे।
5. पवन नेगी
पवन नेगी ने भारत के लिए 2014 टी20 वर्ल्ड कप में अफ़ग़ानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया था। एक समय तक नीलामी में 8 करोड़ से ज्यादा कीमत पाने वाले नेगी इसके बाद बिल्कुल गायब हो गए।
आरसीबी में जाने के बाद उनको मौके मिलने बंद हो गए और वह लगभग सभी को भूल से गए थे। फिर उनको रिलीज कर दिया गया था।