आईपीएल 2022 खत्म हो चुका हैं। वहीं अब भारतीय टीम आज से अपने होम ग्राऊंड में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
इस सीरीज को साल के आखिर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। वहीं भारत और दक्षिण अफ्रीका ने अब तक 15 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें भारत ने नौ और दक्षिण अफ्रीका ने छह मैच जीते हैं।
हैरानी की बात यह है कि टी20 फॉर्मेट में प्रोटियाज के खिलाफ मेन इन ब्लू का अपने ही घर में खराब रिकॉर्ड है। भारत ने चार मैच खेले है जिसमें से सिर्फ उन्हें एक में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है।
तो इसी सीरीज को लेकर आज हम आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान कुछ रिकॉर्ड बनते हुए टूटते हुए देखें जा सकते हैं। इसी चीज को लेकर आज हम आपको 5 रिकार्ड्स के बारे में बताने जा रहे है।
1. भारत लगातार सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल जीत सकता हैं
भारत अगर दिल्ली में पांच मैचों की सीरीज के पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को हरा देता है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकता हैं।
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जीत के साथ, भारत सबसे लगातार टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी। वर्तमान में अफगानिस्तान और रोमानिया 12 जीत) टॉप पर है। भारत इन दोनों देशों के साथ बराबरी पर खड़ी है।
भारत की जीत का सिलसिला पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के दौरान शुरू हुआ था। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हारने के बाद, उन्होंने लगातार अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को हराया।
उसके बाद उन्होंने न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ घर में 3-0 से जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान की लगातार जीत का रथ फरवरी 2018 से सितंबर 2019 तक और रोमानिया का अक्टूबर 2020 से सितंबर 2021 तक था।
2. भुवनेश्वर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए तीन विकेट की जरूरत हैं।
भुवनेश्वर के नाम अब तक छह मैचों में 7.28 की इकॉनमी रेट से आठ विकेट लिए हैं। उन्होंने प्रोटियाज के खिलाफ 24 रन देकर 5 विकेट ;लेकर अपना बेस्ट प्रदर्शन किया है।
अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज है। उन्होंने छह मैचों में 6.87 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 10 विकेट अपने नाम किये है।
3. चहल 70 टी20 इंटरनेशनल विकेट से दो विकेट दूर
भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल टी20 इंटरनेशनल में मेन इन ब्लू के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 54 मैचों में 8.18 की इकॉनमी रेट से 68 विकेट लिए हैं।
यदि वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी टी20 इंटरनेशनल सीरीज के दौरान दो विकेट लेने में सफल रहते हैं तो वह इस फॉर्मेट में भारत के लिए 70 या अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे।
उनके अलावा केवल दो अन्य भारतीय गेंदबाजों ने टी20 इंटरनेशनल में 60 से ज्यादा विकेट लिए है। इनमें जसप्रीत बुमराह (57 मैचों में 67) और अश्विन (51 मैचों में से 61) का नाम शामिल है।
4. 50 टी20 इंटरनेशनल विकेट से एक विकेट दूर कगिसो रबाडा
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को टी20 इंटरनेशनल में 50 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत हैं। रबाडा ने अब तक 40 मैच खेले है और 8.57 के इकॉनमी रेट से 49 विकेट लिए हैं।
पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन इस फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 47 मैचों में 64 विकेट लिए हैं। वहीं इमरान ताहिर ने 38 में से 63 और तबरेज शम्सी ने 47 में से 57 विकेट चटकाए है।
5. ऋषभ पंत 700 टी20 इंटरनेशनल रन पूरे करने के लिए चाहिए 17 रन
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत इस सीरीज में भारत की कप्तानी करेंगे। वहीं यह विकेटकीपर बल्लेबाज पिछले कुछ सालों में भारत के लिए सभी फोर्मट्स में मैच विनर बनकर उभरे है।
पंत इस सीरीज में 700 टी20 इंटरनेशनल रन बनाने से सिर्फ 17 रन दूर है। पंत ने अभी तक 43 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 125.78 के स्ट्राइक रेट से 683 रन बनाए हैं।