हर क्रिकेटर जो स्पोर्ट खेलना शुरू करता है उसे एक दिन संन्यास लेना होता हैं। एक दिन ऐसा आता है जब कोई क्रिकेटर अपनी आखिरी टेस्ट पारी खेलता हैं।
आमतौर पर क्रिकेटर्स बढ़ती उम्र के चलते संन्यास ले लेते हैं। कुछ क्रिकेटर्स ऐसे भी देखने को मिले है जिन्होंने 30 साल की उम्र के आसपास ही रिटायरमेंट की घोषणा की।
क्रिस गेल जैसे कुछ क्रिकेटरों ने 40 साल की उम्र के बाद भी खेलना जारी रखा है। वहीं जब खिलाड़ी रिटायरमेंट के करीब आते हैं, तो खिलाड़ियों का लक्ष्य अपने करियर को हाई लेवल पर समाप्त करना चाहता हैं।
हालांकि, कुछ महान खिलाड़ी भी यह कारनामा नहीं कर पाए। तो आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी अंतिम टेस्ट पारी में अपना हाईएस्ट स्कोर बनाया था।
1. महमुदुल्लाह
बांग्लादेशी बल्लेबाज महमूदुल्लाह ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर कई फैंस को चौंका दिया। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज बांग्लादेश के लिए खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक था।
महमूदुल्लाह ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेलकर रिकॉर्ड बना दिया। बांग्लादेशी स्टार ने 278 गेंदों में 150* रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 220 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 50 टेस्ट मैच खेले है और 33.49 की औसत से 2914 रन अपने खाते में जोड़े। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 5 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है।
2. विजय मर्चेंट- 154
विजय मर्चेंट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक के रूप में उभरे। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 13,000 से अधिक रन अपने नाम किये।
मर्चेंट ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए दस टेस्ट मैच खेले। उन्होंने अपनी आखिरी टेस्ट पारी साल 1951 में दिल्ली में इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी। अपनी अंतिम टेस्ट पारी में उन्होंने 154 रन बनाए।
विजय मर्चेंट के टेस्ट करियर की बात की जाए तो उन्होंने 10 मैच खेले है और 47.72 के औसत की मदद से 859 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए है।
3. मौरिस लेलैंड- 187
मौरिस लेलैंड एक स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर है जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे। अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 686 मैच खेले और 33660 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से 80 शतक और 154 अर्धशतक लगाए है।
अपने टेस्ट करियर की बात करें तो लेलैंड ने अपने देश के लिए 41 टेस्ट खेले। उन्होंने 1938 में द ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट खेला।
उन्होंने लियोनार्ड हटन के साथ एक शानदार साझेदारी की और अपने करियर का अंत 187 रनों के अपने सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर के साथ किया।
4. जेसन गिलेस्पी- 201*
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने अपने करियर में 71 टेस्ट मैच खेले और 1,218 रन अपने खाते में जोड़ने में कामयाब रहे और उनमें से 201 रन आखिरी टेस्ट पारी में आये।
बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए गिलेस्पी नाइट वॉचमैन के तौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने 425 रन में 201 रन की शानदार पारी खेली।
गिलेस्पी की इस पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 4 विकेट खोकर 581 रन बनाकर पारी घोषित की। ऑस्ट्रेलिया ने चटोग्राम में टेस्ट मैच पारी और 80 रन से जीता। गिलेस्पी को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
5. सेमोर नर्स- 258
सेमोर नर्स का जन्म बारबाडोस में हुआ था। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए 29 टेस्ट मैच खेले और 47.60 की औसत से 2523 रन बनाये। टेस्ट में उनके नाम छह शतक और दस अर्धशतक दर्ज है।
नर्स ने वेस्टइंडीज की ओर से न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी अंतिम टेस्ट पारी में 258 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया। उन्होंने यह पारी न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेली थी।
आज तक, यह उन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी द्वारा दर्ज किया गया हाईएस्ट स्कोर है, जिन्होंने अपने करियर की अंतिम टेस्ट पारी में अपना उच्चतम स्कोर दर्ज किया है।