आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है। वहीं इस टूर्नामेंट का फाइनल 13 नवंबर 2022 को खेला जाएगा। इस वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी और 45 मैच खेले जाएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारी के लिए सभी टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। वहीं कुछ टीमों के खिलाड़ी ऐसे भी है जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 शुरू होने के कुछ महीने पहले ही टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।
तो इसी चीज को लेकर आज हम आपको ऐसे 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।
5. मोहम्मद हफीज
दाएं हाथ के बल्लेबाजी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने पिछले साल यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को रिप्रेजेंट किया था।
हफीज ने अपने इंटरनेशनल करियर में पाकिस्तान को 119 मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 26.46 की औसत और 122.04 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2514 रन अपने नाम करने में कामयाब रहे।
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 14 अर्धशतक दर्ज है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 99 रन रहा है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6.6 के इकॉनमी रेट से 61 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
4. इयोन मोर्गन
इस लिस्ट में इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाबी हासिल की है। मोर्गन ने चोटों और खराब फॉर्म के कारण इस साल की शुरुआत में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी।
मोर्गन ने 72 टी20 इंटरनेशनल मैचों में इंग्लैंड की कमान संभाली है जिनमें से 42 में टीम को जीत और 27 में हार झेलनी पड़ी है। वहीं 2 मैच टाई और एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला था।
इयोन मोर्गन के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 28.58 के औसत और 136.18 के स्ट्राइक रेट की मदद से 2458 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 14 अर्धशतक देखने को मिले है।
3. कायरन पोलार्ड
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड जब आईपीएल 2022 में खेल रहे थे तो उन्होंने उसी दौरान अचानक से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया था।
पोलार्ड के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 101 मैच खेले है और 135.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 1569 रन बनाये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज है।
वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने 63 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 8.33 के इकॉनमी रेट की मदद से 42 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाने में सफलता पायी है। उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 25 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
2. मुशफिकुर रहीम
बांग्लादेश का यह दिग्गज खिलाड़ी हाल ही में इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में सफल रहा है। उन्होंने एशिया कप 2022 में बांग्लादेश के जल्दी बाहर होने के बाद अचानक से टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया।
मुशफिकुर का कहना है कि वो अब ज्यादा ध्यान टेस्ट और वनडे पर देंगे। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज के बांग्लादेश को 102 टी20 इंटरनेशनल मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 1500 रन अपने नाम किये है।
टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम 6 अर्धशतक दर्ज है। रहीम ने बांग्लादेश की 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी कप्तानी की है जिसमें से टीम को मात्र 8 में जीत और 14 में टीम को हार मिली है। वहीं एक मैच का रिजल्ट नहीं निकला है।
1. तमीम इकबाल
इस लिस्ट में एक और बांग्लादेशी खिलाड़ी ने अपनी जगह बनाई है। उन्होंने पिछले साल युवा खिलाड़ियों को मौका देने के लिए इस फॉर्मेट से ब्रेक ले लिया था। वहीं जुलाई 2022 में उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया।
बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम इकबाल के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 78 मैच में बांग्लादेश को रिप्रेजेंट करते हुए 24.08 के औसत और 117.2 के स्ट्राइक रेट से 1758 रन अपने नाम किये है। टी20 इंटरनेशनल में उनके नाम एक शतक और 7 अर्धशतक दर्ज है।