आपने शीर्ष देशों के कुछ खिलाड़ियों को बेहतर अवसरों के लिए अपना देश छोड़कर दूसरे देशों की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए देखा होगा। इंग्लैंड ऐसे खिलाड़ियों का गढ़ रहा है।
2019 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने जीता था। इस वर्ल्ड कप विजेता टीम में आयरलैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और यहां तक कि वेस्टइंडीज में पैदा हुए खिलाड़ी खेले थे।
वहीं अधिकांश क्रिकेटर अपने गृह देश से इंग्लैंड जाने पर विचार करते हैं। तो आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो बेहतर अवसरों के लिए इंग्लैंड को छोड़कर दूसरे देश में शामिल हो गए।
1. बॉयड रैंकिन
आयरलैंड के पूर्व दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बॉयड रैंकिन ने आयरलैंड क्रिकेट टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना डेब्यू किया लेकिन कुछ साल बाद इंग्लैंड चले गए।
आयरलैंड लौटने से पहले उन्होंने इंग्लैंड की ओर से एक टेस्ट, सात वनडे और दो टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। रैंकिन इंग्लैंड और आयरलैंड दोनों के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं।
रैंकिन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 75 मैच खेले है और 107 विकेट अपने नाम किये है। इस दौरान उनका औसत 27.64 का और इकॉनमी रेट 4.79 का रहा है।
इसके अलावा उन्होंने 50 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है जिसमें उन्होंने 6.85 के इकॉनमी रेट की मदद से 55 विकेट लिए है। वहीं उन्होंने 3 टेस्ट मैच भी खेले है और 38 की औसत से 8 विकेट चटकाए है।
2. गैरी बैलेंस
मिडिल आर्डर के बल्लेबाज गैरी बैलेंस 2014/15 सीजन के दौरान इंग्लैंड टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे। हालांकि यह बल्लेबाज अब टीम का नियमित सदस्य नहीं हैं। बैलेंस अब अपने गृह देश जिम्बाब्वे लौटने की प्लानिंग कर रहे है।
बाएं हाथ के बल्लेबाज के टेस्ट करियर की बात की जाए तो इंग्लैंड के लिए उन्होंने 23 मैच खेले है और 37.45 के औसत की मदद से 1498 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड को 16 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 21.21 के औसत की मदद से 297 रन अपने खाते में जोड़े है। वनडे में उनके नाम 2 अर्धशतक दर्ज है।
3. लियाम प्लंकेट
लियाम प्लंकेट इंग्लैंड की उस टीम का हिस्सा थे जिसने घरेलू मैदान पर 2019 के वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी। हालांकि इसके बाद तेज गेंदबाज को खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले। वह अब यूएसए शिफ्ट हो गए हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इंग्लैंड को 89 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 5.82 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 135 विकेट लिए है। इस दौरान उनका औसत 29.7 का रहा है।
इसके अलावा उन्होंने उन्होंने 22 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 7.9 के इकॉनमी रेट की मदद से 25 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाबी हासिल की है।
प्लंकेट ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच भी खेले है और 37.46 के औसत की मदद से 41 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है। इस दौरान उन्होंने 5 विकेट हॉल एक बार लिया है।
4. एड जॉयस
बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज एड जॉयस ने 2006 से 2007 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड को रिप्रेजेंट किया था। चार साल बाद, उन्होंने आयरलैंड के लिए खेलना शुरू किया और रिटायरमेंट तक आयरिश टीम का हिस्सा बने रहे।
जॉयस के वनडे करियर की बात करें तो उन्होंने 77 वनडे मैच खेले है और 38 के औसत की मदद से 2622 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक देखने को मिले है।
इसके अलावा उन्होंने 18 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले है और 33.75 के औसत से 405 रन अपने नाम किये है। इस दौरान वो एक अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे है। इसके अलावा उन्हों एक टेस्ट मैच भी खेला है जिसमें उन्होंने 47 रन बनाये है।
5. अमजद खान
अमजद खान ने साल 2009 में इंग्लिश टीम के लिए अपना टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। हालाँकि, यह टीम के लिए उनका एकमात्र टी20 इंटरनेशनल मैच साबित हुआ। वह अब डेनमार्क के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज अमजद ने अभी तक कुल 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 6.56 के इकॉनमी रेट से 7 विकेट हासिल किये है। इसके अलावा उन्होंने एक टेस्ट मैच खेला है और 1 विकेट लिया है।