एशिया कप 2022 इस सप्ताह के अंत में संयुक्त अरब अमीरात में शुरू होगा। टूर्नामेंट की शुरुआत 2014 एशिया कप विजेता श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मैच के साथ होगी।
श्रीलंका, अफगानिस्तान के अलावा, भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, और एक क्वालीफायर टीम और खेलेगी। क्वालीफायर यूएई, हांगकांग, कुवैत के बीच खेला जा रहा है। इनमें से जो टीम जीत हासिल करेगी वो टॉप 6 का हिस्सा बन जाएगी।
पिछले कुछ सालों में क्रिकेट जगत में एक नया चलन शुरू हुआ है, जिसमें खिलाड़ी बेहतर मौके पाने के लिए अपने देश को छोड़कर विकसित देशों की टीमों में शामिल हो रहे हैं।
तो आज हम आपको एशिया के उन पांच खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो एशिया कप 2022 का हिस्सा हो सकते थे अगर उन्होंने अपना मूल देश नहीं छोड़ा होता।
1. टिम डेविड
टिम डेविड इस समय सिंगापुर की टीम के सबसे बड़े क्रिकेटर हैं। वह आईपीएल में आरसीबी और एमआई जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं।
डेविड ने सिंगापुर के लिए 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और इस साल क्वालीफायर में अपनी टीम की मदद कर सकते थे, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जाने का फैसला किया है।
दाएं हाथ के बल्लेबाज टिम ने जो अभी तक 14 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है उसमें उन्होंने 158.52 के शानदार स्ट्राइक रेट की मदद से 558 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है।
2. मार्क चैपमैन
मार्क चैपमैन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते हैं, लेकिन एक समय था जब वो हांगकांग के लिए खेले थे। वह एशिया कप का हिस्सा हो सकते थे अगर वह हांगकांग के साथ बने रहते।
बाएं हाथ के ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 34 मैच खेले है और 123.37 के स्ट्राइक रेट की मदद से 702 रन अपने नाम किये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 7.30 के इकॉनमी रेट की मदद से 4 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
3. शेहान जयसूर्या
ऑलराउंडर शेहान जयसूर्या ने कुछ समय पहले श्रीलंकाई क्रिकेट छोड़ दिया और अपने परिवार के साथ यूएसए में बसने का फैसला किया। जयसूर्या ने अब अमेरिका में अपना करियर फिर से शुरू किया है।
श्रीलंका के इस ऑलराउंडर के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 18 मैच खेले है और 108.55 के स्ट्राइक रेट से 241 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9.32 के इकॉनमी रेट की मदद से 3 विकेट लिए है।
4. अंशुमान रथ
अंशुमान रथ एशिया कप 2018 में हॉन्ग कॉन्ग के कप्तान थे। हालांकि, वह अब एक दिन भारतीय टीम के लिए खेलने के उद्देश्य से भारत आ गए हैं। वो ओडिशा की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल रहे है।
अंशुमान के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 20 मैच खेले है और मात्र 18.88 के औसत से 321 रन बनाये है। उनका हाईएस्ट स्कोरर 44 रन है।
5. इज़ातुल्लाह दौलतज़ई
इस लिस्ट में इज़ातुल्लाह दौलतज़ई भी अपना नाम दर्ज करने में सफल रहे है। दौलतजई शुरुआत में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेले, लेकिन अब वह जर्मनी चले गए हैं। वह तेज गेंदबाज हैं जो थोड़ी बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 16 मैच खेले है और 18 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 6.96 का रहा है।