जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम में हमेशा से कुछ बड़ा उलटफेर करने की क्षमता रही है, लेकिन विभिन्न कारणों से टीम अपनी क्षमता के हिसाब से अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं रही है।
जिम्बाब्वे की टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी टॉप की टीमों को हार का स्वाद चखा चुकी हैं लेकिन वर्ल्ड कप और प्रमुख इवेंट्स में वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।
वहीं कुछ फैंस को लगता है कि विकसित देशों की क्रिकेट टीमों के लिए खेलते समय प्रतिभाशाली खिलाड़ी बेहतर अवसरों के बदले जिम्बाब्वे छोड़ने का फैसला कर लेते हैं।
तो इसी चीज को ध्यान में रखते हुए आज हम आपको जिम्बाब्वे मूल के उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो दूसरे देश के लिए खेलते हैं।
1. सैम करन के पिता जिम्बाब्वे के लिए खेले
सैम अभी इंग्लैंड में शीर्ष बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बाएं हाथ का तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अगर चाहते तो जिम्बाब्वे की तरफ से खेल सकते थे, क्योंकि उनके पिता केविन करन जिम्बाब्वे लिए खेलते थे। हालांकि, उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेलना चुना।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर केविन ने इंग्लैंड के लिए 11 वनडे मैच खेले है और 4.72 के इकॉनमी रेट की मदद से 9 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 287 रन बनाये है।
सैम करन के इंटरनेशनल करियर की बात की जाए तो उन्होंने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में कुल मिलाकर अभी तक 61 मैच खेले है और 79 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1,118 रन बनाये है।
2. टॉम करन के पिता जिम्बाब्वे के लिए खेले
इस लिस्ट में एक और तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टॉम करन ने भी अपनी जगह बनाई हैं। वह सैम करन के भाई हैं, और उनके पिता केविन जिम्बाब्वे की ओर से खेला करते थे।
टॉम और सैम का एक भाई भी है जिसका नाम बेन है। रिपोर्टों के अनुसार, वह जिम्बाब्वे में घरेलू क्रिकेट खेलते है लेकिन एक दिन इंग्लैंड के लिए खेलने की योजना बना रहे है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 9.26 के इकॉनमी रेट से 29 विकेट लिए है। वहीं 13 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 64 रन बनाये है।
इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 28 वनडे मैच खेले है और 5.92 के इकॉनमी रेट की मदद से 34 विकेट लिए है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 303 रन बनाये है।
टॉम ने इंग्लैंड को 2 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 2 बल्लेबाजों को ही पवेलियन की राह दिखाने में सफल रहे है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए 66 रन अपने खाते में जोड़े है।
3. कॉलिन डी ग्रैंडहोम
बहुत कम फैंस को इस बात की जानकारी होगी कि न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी कॉलिन डी ग्रैंडहोम अपने अंडर-19 दिनों में जिम्बाब्वे की ओर से खेले थे।
हालाँकि यह बल्लेबाजी ऑलराउंडर न्यूजीलैंड चले गए और उनकी तरफ से खेलने लगे। उन्होंने कीवी टीम के लिए अभी तक 45 वनडे मैच खेले है और 26.5 के औसत की मदद से 742 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक देखने को मिले है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 4.77 के इकॉनमी रेट की मदद से 30 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है।
ग्रैंडहोम ने कीवी टीम के लिए 41 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 137.81 के स्ट्राइक रेट की मदद से 503 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 8.62 के इकॉनमी रेट की मदद से 12 विकेट लिए है।
इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड को 29 टेस्ट मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 38.7 के औसत की मदद से 1432 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए 49 विकेट अपने नाम किये है।
4. ग्रीम हिक
ग्रीम हिक एक शानदार बल्लेबाज थे जो इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए खेलते थे। वह इंग्लिश टीम में जाने से पहले जिम्बाब्वे की ओर से भी खेले थे।
हिक के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 120 मैच खेले है और 37.34 के औसत की मदद से 3846 रन अपने नाम किये है। इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 27 अर्धशतक लगाए है।
इसके अलावा उन्होंने 65 टेस्ट मैच भी खेले है और 31.32 के औसत की मदद से 3383 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 18 अर्धशतक देखने को मिले है।
5. गैरी बैलेंस
यहां तक कि गैरी बैलेंस ने भी ऐसा किया था, लेकिन वह निकट भविष्य में जिम्बाब्वे में वापस जाने पर विचार कर रहे हैं।
गैरी बैलेंस ने इंग्लैंड की तरफ से काफी टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ विशेष रूप से हर बार बेहद शानदार प्रदर्शन किया था। अब उनकी टीम में जगह नहीं बन रही है।