क्रिकेटर्स इस समय दुनिया में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स पूरे किए, जबकि एमएस धोनी और रोहित शर्मा के भी लाखों फॉलोअर्स हैं।
चूंकि क्रिकेटर्स इतने लोकप्रिय हैं, फैंस के लिए यह देखना आम बात है कि कैसे कुछ लोगों का लुक क्रिकेट खिलाड़ियों के समान होता है। कुछ फैंस फेमस भी हो गए क्योंकि वे कुछ क्रिकेटरों के समान दिखते थे।
तो आज हम आपको उन 5 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे है जो एक सेलिब्रिटी की तरह दिखाई देते हैं।
1. यासिर शाह और लियोनेल मेस्सी
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह का लुक अर्जेंटीना फुटबॉल टीम के खिलाड़ी लियोनेल मेसी जैसा है। कई फैंस और कमेंटेटर्स ने इन दोनों खिलाड़ियों में समानता देखी है।
अपने हमशक्ल के बारे में पूछे जाने पर यासिर ने एक बार कहा था: “यह मजेदार है जब लोग कहते हैं कि मैं मेस्सी की तरह दिखाई देता हूं। मैं उनके जितना अच्छा नहीं हूं लेकिन मैं कुछ अच्छी फुटबॉल खेल सकता हूं।”
यासिर के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 46 टेस्ट मैच खेले है और 31.09 की औसत के साथ 235 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाने में कामयाबी हासिल की है।
2. क्रिकेटर्स प्रसिद्ध कृष्णा और दासुन शनाका
प्रसिद्ध कृष्णा भारतीय टीम के एक स्टार तेज गेंदबाज हैं। वह आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले। फैंस को लगता है कि वह श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के सफेद गेंद के कप्तान दासुन शनाका के समान दिखते हैं।
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 7 वनडे मैच खेले है और 4.84 के शानदार इकॉनमी रेट की मदद से 18 विकेट लिए है।
उन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर खेले जानें वाले एकमात्र टेस्ट के लिए टीम में पहली बार शामिल किया गया है।
श्रीलंका के कप्तान और ऑलराउंडर दासुन शनाका के वनडे करियर की बात की जाए तो उन्होंने 41 मैच खेले है और 25.31 की औसत के साथ 886 रन बनाये है। वहीं गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 14 विकेट लिए है।
3. क्रिकेटर्स सऊद शकील और विराट कोहली
Am i the only one who thinks that he (Saud Shakeel) looks like Virat Kohli?? 😅😅#PAKvsENG pic.twitter.com/iMZyIKm8ej
— Lalit Tiwari (@lalitforweb) July 14, 2021
पिछले साल पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दौरान सऊद शकील सोशल मीडिया पर इसलिए ट्रेंड कर गया क्योंकि वह विराट कोहली जैसे दिखते थे था। शकील हेलमेट लगाकर बल्लेबाजी करते हुए कोहली की तरह ही दिखाई दे रहे थे।
सऊद शकील इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए सिर्फ अभी तक 5 ही वनडे मैच खेले है 22.33 के औसत से 67 रन बनाये है।
इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिला है। इसके अलावा वो अभी तक पाकिस्तान के लिए कोई फॉर्मेट नहीं खेले।
विराट कोहली के वनडे करियर की बात की जाये तो उन्होंने भारत को 260 वनडे मैचों में रिप्रेजेंट करते हुए 58.07 की औसत से 12311 रन बनाये है। इस दौरान वो 43 शतक और 64 अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे है।
4. क्रिकेटर्स कुलदीप यादव और बिनुरा फर्नांडो
लिस्ट में शामिल होने के लिए भारत और श्रीलंका की एक और जोड़ी कुलदीप यादव और बिनुरा फर्नांडो है। फर्नांडो ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए इस समानता को देखा।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो के इंटरनेशनल करियर की बात की जाये तो उन्होंने 4 वनडे, 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और क्रमशः 2 और 10 विकेट लिए है।
भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने भारत के लिए अभी तक 66 वनडे, 24 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और क्रमशः 109 और 41 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।
5. अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी और जयदेव उनादकट
चार भारतीय क्रिकेटरों का एक बार एक समान नजारा था। फील्डिंग के दौरान जयदेव उनादकट, अजिंक्य रहाणे, धवल कुलकर्णी और वरुण चक्रवर्ती को चुनना मुश्किल था।
आरसीबी में एक और समानता देखने को मिली जब मोहम्मद अजहरुद्दीन और रजत पाटीदार टीम का हिस्सा थे।