• About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy
Wednesday, July 2, 2025
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result
Cricket Jagran
No Result
View All Result

5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे तेज 15000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पर किया

Nitesh Pratap by Nitesh Pratap
July 7, 2022
in Opinion
0
5 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने सबसे तेज 15000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा पर किया

हर खिलाड़ी का सपना होता है कि वो इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश को रिप्रेजेंट करें। किसी भी बल्लेबाज द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट में 15000 रन बनाना एक बहुत बड़ी उपलब्धि होती हैं।

एक बल्लेबाज इतने सारे रन तभी बना सकता है जब वह कन्सिस्टेंस रहे। एक बल्लेबाज जब तक सभी प्रारूपों में समान रूप से कन्सिस्टेंस नहीं होगा तब तक वो इस उपलब्धि को हासिल नहीं कर पाएगा।

वहीं अब तक भारत की तरफ से 8 बल्लेबाजों ने 15000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा छुआ था। तो आज हम आपको उन 5 भारतीय क्रिकेटरों के बारे में आपको बताने जा रहे है जिन्होंने सबसे तेज 15000 इंटरनेशनल रन बनाये है।

1) विराट कोहली

पूर्व भारतीय कप्तान ने 15000 इंटरनेशनल रन बनाने की उपलब्धि सिर्फ 333 पारियां में हासिल की थी। उन्होंने हाशिम अमला के 336 पारियों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। इसी वजह से वो इस लिस्ट में टॉप पर है।

विराट के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 102 मैच खेले है और 49.53 के औसत की मदद से 8074 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से 27 शतक और 28 अर्धशतक देखने को मिले है।

इसके अलावा उन्होंने भारत को अभी तक 260 वनडे मैच में रिप्रेजेंट करते हुए 58.07 के शानदार औसत की मदद से 12311 रन बनाये है। वहीं उन्होंने भारत के लिए अभी तक 97 टी20 इंटरनेशनल मैच में 137.67 के स्ट्राइक रेट से 3296 रन बनाये है।

2) सचिन तेंदुलकर

782 पारियों में 34357 रन बनाने के बाद, किसी भी खिलाड़ी ने खेल के इतिहास में सचिन तेंदुलकर से ज्यादा रन इंटरनेशनल लेवल पर नहीं बनाये है।

मास्टर ब्लास्टर ने 15000 इंटरनेशनल रन बनाने के लिए 356 पारियां खेली है। कई सालों तक उन्होंने ऐसा करने वाले सबसे तेज क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा था।

जहां खिलाड़ी 15000 इंटरनेशनल रनों को एक मील का पत्थर मानते हैं, वहीं महान क्रिकेटर ने केवल एक सलामी बल्लेबाज के रूप में केवल वनडे क्रिकेट में 15310 रन बनाए बनाये है।

3) राहुल द्रविड़

सबसे तेज 15000 रन बनाने वाले भारतीयों की इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ ने तीसरे नंबर पर अपना कब्जा जमाया है। वह वर्तमान में भारतीय टीम के लिए 599 पारियों में 24064 रन के साथ दूसरे सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।

राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट क्रिकेट में 13288 रन और वनडे में 10998 रन दर्ज है। इस दिग्गज भारतीय बल्लेबाज को वॉल के नाम से जाना जाता हैं।

द्रविड़ ने कठिन परिस्थितियों में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह बनाई वो भी जब अन्य भारतीय बल्लेबाज सफल नहीं हो पा रहे थे। द्रविड़ ने सौरव गांगुली के कार्यकाल के बाद कुछ सालों तक भारत की कप्तानी भी की।

4) वीरेंद्र सहवाग

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जानें जाते हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के साथ-साथ सीमित ओवरों की क्रिकेट में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी है।

उन्होंने 371 पारियों में सबसे तेज 15000 इंटरनेशनल रन का आंकड़ा 371 पारियों में करके दिखाया है। उन्होंने भारत के लिए 251 वनडे मैच खेले है और 8273 रन बनाये है।

वहीं दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 104 टेस्ट मैच में भारत को रिप्रेजेंट करते हुए 49.34 की औसत के साथ 8586 रन बनाये है। इसके अलावा उन्होंने 19 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 145.39 के स्ट्राइक रेट की मदद से 394 रन बनाये है।

5) रोहित शर्मा

रोहित शर्मा सबसे तेज 15000 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाने की इस लिस्ट में 5वें स्थान पर काबिज है। उन्होंने 396 पारियों में ये कारनामा करके दिखाया है।

रोहित के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने 230 वनडे मैचों में 9283 रन बनाए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 45 मैचों में 3137 रन दर्ज है। इसके अलावा उन्होंने 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले है और 3313 रन बनाये है।

Previous Post

5 सबसे उम्रदराज खिलाड़ी जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाया

Next Post

6 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने लगाए हैं लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

Nitesh Pratap

Nitesh Pratap

Next Post
6 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने लगाए हैं लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

6 भारतीय खिलाड़ी जिन्होंने लगाए हैं लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट शतक

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Pages

  • Home
  • About Us
  • Contact Us
  • Privacy Policy

Categories

  • Home
  • News
  • Stats
  • Feature
  • Featured
  • Video
  • Trending

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV

No Result
View All Result
  • About Us
  • Contact Us
  • Home
  • Privacy Policy

Copyright © 2021 Cricket Jagran Owned by : VDV